Header Ads

Buxar Top News: दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों को मुआवजे के लिए चौसा में सड़क जाम, प्रशासन ने खड़े किए हाथ ..

सड़क जाम में मृत युवक के परिजनों तथा ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए सड़क जाम कर दिया.


-  मौके पर पहुंचे बीडीओ अरविंद कुमार कहा, उत्तर प्रदेश का है मामला.
- बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर लगी वाहनों की क़तारें.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार देर शाम चौसा में हुए सड़क हादसे में मारे गए युवक के परिजनों तथा ग्रामीणों ने मिलकर चौसा दुर्गा मंदिर के समीप बक्सर कोचस मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. वे प्रशासन से मृत युवक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर ही टायर फूंक कर प्रशासन विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीडीओ अरविंद कुमार ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया. बीडीओ का कहना है कि मृत युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, इसलिए यहां उसे मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ भी प्रशासन कि इस बात को मानने को तैयार नहीं थी. बाद में मौके पर पहुंचे महर्षि च्वयन थर्मल पावर मजदूर संगठन के सचिव डॉ. डी.आर. दास, डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा तथा कालीचरण यादव ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म करवाया.
वहीं दूसरी तरफ इस एक घंटे तक लगे जाम से चौसा बक्सर मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क पर दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.






No comments