Buxar Top News: धूमधाम से मनी महामना की जयंती और वाजपेयी का जन्मदिन, आयोजित हुए कई कार्यक्रम ..
मालवीय जी अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए समर्पित व्यक्ति थे.
-स्मारिका का हुआ विमोचन.
-जन्मदिन के अवसर पर गरीबों के बीच बांटे गये अंग वस्त्र.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया.जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक अटल बिहारी वाजपेयी के दीर्घायु होने की कामना की गयी.भाजपा ने इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया.जिला मुख्यालय में जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह ने बताया कि जिले के कुल 300 बूथों पर भारत रत्न की जन्म दिवस मनाया गया. भाजपा ने 24, 25, 26 दिसंबर को पूरे भारत में सभी बूथों पर बाजपेयी की जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया है. जिले में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाहाबाद क्षेत्र के संगठन व विस्तारक बृजराज सिन्हा, जिला प्रभारी कौशल विद्यार्थी कार्यक्रम की जिले में प्रवास कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राणा प्रताप सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का शासनकाल देश के लिए स्वर्णिम काल रहा है. उन्होंने परमाणु परीक्षण कर भारत की शक्ति का लोहा पूरे विश्व में बनवाया था. मौके पर निर्भय राय संजय साह ,अजय राय, अमर जायसवाल, आदित्य चौधरी, मदन दुबे, नंदजी सिंह, धीरेंद्र तिवारी, जय प्रकाश राय, रविंद्र दुबे समेत अन्य शामिल थे वही नगर के पी पी रोड में भारत रत्न अटल बिहारी की शिवजी खेमका के नेतृत्व में मनाया गया.इस मौके पर संजय जायसवाल,विनोद जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव, अनिल जायसवाल, ताराचंद शर्मा, संजय कुमार चौधरी, लक्ष्मण शर्मा. वहीं डुमरांव में काजीपुर पंचायत में वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया.मौके पर डुमरी मंडल के अध्यक्ष ज्वाला शर्मा, महामंत्री भाष्कर कुवर, शैलेन्द्र ओझा, अनिल राय, डिंपल तिवारी सहित अन्य नवयुवक व बुजुर्ग कार्यकर्ता उपस्थित थे.वहीं ब्रह्मपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के भाजपा के शक्ति केंद्रों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया. ब्रह्मपुर में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी विवेक ठाकुर के नेतृत्व में जन्मदिन मनाया गया. जिसमें मुख्य रुप से महामंत्री महेश पांडेय, इंद्रजीत बहादुर सिंह, बुटेरी तिवारी, दिलीप चंद्रवंशी, शंभूनाथ चंद्रवंशी भाजपा जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार मिश्रा, संतोष ओझा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.वहीं इटाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार अलग-अलग जगहों पर जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर मुखिया हीरा मुन्नी देवी, मीना देवी, सुभाष सिंह, सुदामा सिंह, चांद मोहम्मद, पप्पू अंसारी, गोरी साह, पंकज कुमार, सतेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.वहीं केसठ प्रतिनिधि के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह व प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष सिंह के नेतृत्व में मनाया गया. मौके पर अर्जुन राम, नरेंद्र प्रताप पांडेय,पप्पू तिवारी, सचिदा शर्मा , अनिल राम , संतोष तुरहा , लक्ष्मी कांत तिवारी ,पप्पू दुबे , जालिम दुबे समेत अन्य लोग मौजूद थे.
वहीं नगर के बंगाली टोला स्थित सहयोग समाज सेवी संस्था कार्यालय में सोमवार को भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 156 वीं जयंती मनाई गई .कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र मिश्रा ने की.वही संचालन प्रभाकर मिश्रा ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर रमेश सिंह ने कहा कि मालवीय जी अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए समर्पित व्यक्ति थे. इस दौरान अनिल त्रिवेदी ने स्मारिका का विमोचन भी किया कार्यक्रम में श्री सिंह को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.मौके पर रामेश्वर प्रसाद वर्मा ,रामेश्वर मिश्र, शिव बहादुर पांडेय, कोमल कुमारी, समेत कई लोग मौजूद थे.वहीं नावानगर प्रतिनिधि के अनुसार नावानगर प्रखंड के कई जगहों पर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन धूम धाम से मनाया गया सोनवर्षा में मृत्युंजय ओझा के नेतृत्व में, नावानगर में मनोज सिंह के अध्यक्षता में तथा सिकरौल में सतेंद्र पाठक के नेतृत्व में मनाया गया. मौके पर विमलेश सिंह, चितरंजन तिवारी, उपेंद्र पाठक समेत कई लोग उपस्थित थे.
Post a Comment