Buxar Top News: तीन बाइक पर सवार थे छह अपराधी, ताबड़तोड़ फायरिंग कर कार चालक को किया जख्मी, लूट लिए बैंक के पाँच लाख रुपए ..
हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने आल्टो पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे कार चला रहे कैशियर घायल हो गए.
- तीन बाइकों पर सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.
- बिक्रमगंज से धनसोई थाना क्षेत्र के इटढ़िया गांव स्थित शाखा में पाँच लाख रूपए की राशि लेकर आ रहे थे बैंककर्मी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के सिकठी पुल के पास पल्सर सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक आल्टो कार में सवार बैंक कर्मियों से बैंक के पाँच लाख रुपए लूट लिए.
घटना उस समय घटी जब रोहतास के बिक्रमगंज से बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के इटढ़िया गांव स्थित शाखा में पाँच लाख रूपए की राशि लेकर शाखा के बैंक कर्मी परमेश्वर कुमार एवं विनोद प्रसाद एवं निजी आल्टो कार से आ रहे थे तभी धनसोई थाना क्षेत्र के सीकठी पुल के पास तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने आल्टो पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे कार चला रहे निजी कार चालक मुन्ना घायल हो गए. कार रुकते ही अपराधियों ने बैंक प्रबंधक से पाँच लाख रूपए से भरा बैग छीन लिया एवं फरार हो गए. मामले में एएसपी शैशव यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया के इस घटना के बाद पुलिस को अधिक सक्रिय कर दिया गया है तथा सभी चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, शाखा प्रबंधक के बयान के अनुसार अपराधियों का हुलिया भी आसपास के सभी थानों को बताया गया है. जिससे कि अपराधियों को पहचानने में सहायता हो सके.
दूसरी तरफ इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. स्थानीय लोग इस घटना को संदेहास्पद मान रहे हैं, लोगों का कहना है कि आखिर किस कारणवश बैंकिंग कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद निजी वाहन से इतनी बड़ी रकम लेकर बैंक कर्मी एक शाखा से दूसरी शाखा आ रहे थे? घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
समाचार संकलन : शंकर पांडेय ।
Post a Comment