Buxar Top News: लोक अभियोजक नंद गोपाल प्रसाद के विरुद्ध न्यायालय ने लिया संज्ञान, भेजा सम्मन, बढ़ सकती हैं मुश्किलें ..
सुनवाई के दौरान एडीजे प्रथम के न्यायालय द्वारा मामले को सही पाते हुए संज्ञान लिया गया.
- अपर लोक अभियोजक बेचन राम ने फ़रवरी माह में दर्ज कराया था परिवाद.
- बढ़ सकती हैं लोक अभियोजक नंद गोपाल प्रसाद की मुश्किलें.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वरीय लोक अभियोजक नंद गोपाल प्रसाद के विरुद्ध एडीजे प्रथम के न्यायालय द्वारा अपर लोक अभियोजक बेचन राम को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दुर्व्यवहार करने के मामले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत संज्ञान लिया है. जिसके बाद उन्हें संबंध प्रेषित किया गया.
ज्ञात हो कि इसी वर्ष फरवरी माह में एडीजे प्रथम के न्यायालय में अपर लोक अभियोजक बेचन राम द्वारा लोक अभियोजक नंद गोपाल प्रसाद के विरुद्ध परिवाद (वाद संख्या 06(c) 2017) दायर किया गया था, जिसमें उनके द्वारा बताया गया था कि लोक अभियोजक ने उनके साथ न सिर्फ हाथापाई की बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज भी किया था. मामले की सुनवाई के दौरान एडीजे प्रथम अशोक कुमार पांडेय ने मामले को सही पाते हुए इस पर संज्ञान ले लिया. साथ ही उनको सम्मन भी भेजा गया.
इस बाबत लोक अभियोजक नंद गोपाल प्रसाद से जब उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने कहा कि उनके विरूद्ध दायर किया गया यह परिवाद ही पूरी तरह से झूठा है. यह मामला अपर लोक अभियोजक बेचन राम द्वारा सिर्फ उनसे गलत कार्यों को कराने का दबाव बनाने के लिए किया गया है. मामले उनके विरुद्ध जो गवाह प्रस्तुत किए गए हैं, वे स्वयं ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. उनके विरुद्ध ही न्यायालय में कई प्रकार के आपराधिक मामले चल रहे हैं.
ऐसे में यह स्पष्ट है कि मामला पूरी तरह से बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायालय में पूरी आस्था है तथा उन्हें उम्मीद है के मामले में उन पर लगे सभी आरोप गलत साबित होंगे.
बहरहाल, न्यायालय के द्वारा मामले में संज्ञान लेने के बाद लोक अभियोजक नंद गोपाल प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
Post a Comment