Buxar Top News: जिले के पाँच हज़ार किसान पाएंगे सम्मान - मून्नू उपाध्याय ।
किसान अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
- सात दिसम्बर को पटना में आयोजित होगी किसान सम्मान रैली.
- केंद्रीय नेतृत्व में खुशहाली की ओर कदम बढ़ा रहा है किसान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता मुन्नू उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किसानों को पटना में आयोजित किसान सम्मान रैली में चलने का आह्वान किया.
मून्नू उपाध्याय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान खुशहाली की ओर कदम बढ़ा रहा है. किसानों की कर्ज माफी और डीजल अनुदान भी एक महत्वपूर्ण कदम है. किसान कर्ज के बोझ तले आत्महत्या कर रहा था. आज किसान अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
किसान देश का अन्नदाता है, वहीं किसान सम्मान से कोसों दूर है.
उन्होंने बताया कि आगामी सात दिसम्बर को बक्सर जिले से 5000 किसान पटना में आयोजित किसान सम्मान रैली में सम्मिलत होंगे. कार्यक्रम को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त (लोकसभा सांसद) संबोधित करेंगे.
Post a Comment