Header Ads

Buxar Top News: जमीन मापी के लिए घूस की मांग करने वाले अमीन को हुई कठोर कारावास की सज़ा ..

..जिसके बाद डीएसपी विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने सरकारी अमीन राम सज्जन प्रसाद राय को 1500/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था.

- निगरानी विभाग के विशेष न्यायाधीश ने सुनाया फैसला.
- वर्ष 2009 में रंगे हाथ गिरफ़्तार हुआ था अमीन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  वर्ष 2009 में जमीन की सही पैमाइश को लेकर रिश्वत लेने के एक मामले में सरकारी अमीन राम सज्जन प्रसाद राय को दो वर्ष की सश्रम कारावास एवं 5000 रुपए जुर्माना तथा जुर्माना नहीं देने की स्थिति में तीन माह अतिरिक्त कारावास की सजा निगरानी विभाग के विशेष न्यायाधीश ब्रजमोहन सिंह द्वारा सुनाई गई है. 

बताते चलें कि उक्त सरकारी अमीन द्वारा वर्ष 2009 के मार्च महीने में नदाँव गांव के रहने वाले अधिवक्ता विष्णु दत्त द्विवेदी के जमीन की सही पैमाइश के लिए 1500/- रुपए रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी सूचना उन्होंने निगरानी विभाग को दी थी. उक्त सूचना पर निगरानी विभाग की तरफ से संतोष सिंह (एस.आई.) द्वारा मामले की जांच की गयी एवं उसे सही पाया गया, जिसके बाद डीएसपी विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने सरकारी अमीन राम सज्जन प्रसाद राय को 1500/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था. मामले में विजिलेंस केस नंबर 24/2009 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय द्वारा गुरुवार को यह सजा सुनाई गई.






No comments