Header Ads

Buxar Top News: परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने का लिया गया संकल्प..

बाबा साहब ने देश को जो दिया उसने हम सब के जीवन को एक नई दिशा दी.

- वक्ताओं ने कहा, शिक्षा के बिना नहीं संभव है विकास.
- बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने का लिया गया संकल्प.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वान दिवस के मौके पर स्थानीय मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रांगण में समारोह आयोजित कर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की गई. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान शिक्षक रमाकान्त राम ने किया व संचालन संकुल समन्वयक विपिन कुमार द्वारा किया गया. 

मौके पर वक्ताओं ने द्वारा बाबा साहब के जीवन चरित पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि बाबा साहब ने देश को जो दिया उसने हम सब के जीवन को एक नई दिशा दी. बाबा साहब ने इस देश को एक नया मार्ग दिया जिसका पूरा देश ऋणी हैं. 

संकुल समन्वयक विपिन कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था की जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नही हासिल कर सको,कानून अपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके किसी काम का नही है. इस लिए आप सभी को आज सामाजिक स्वतंत्रता के लिए सोचना होगा. प्रधान शिक्षक रमाकान्त राम ने कहा कि ज्ञान का विकास ही मनुष्य का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए. क्योंकि ज्ञान के बिना हम समाज के मुख्य धारा में शामिल नही हो सकते. 

मौके पर बच्चो को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया. समारोह में शिक्षक शालिग्राम पाल, अश्वनी कुमार लाल, अमृता कुमारी,सुनैना देवी,संगीत कुमारी,रीना कुमारी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे.






No comments