Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: माले ने निकाला आक्रोश मार्च, कहा- कभी गौमाता तो कभी पद्मावती के नाम पर वोट बैंक बढ़ाना चाहती है भाजपा ..

नोटबंदी को लागू कर भाजपा ने अमीरों के कालेधन को सफेद कर दिया, वहीं दूसरी तरफ जीएसटी लागू कर छोटे-छोटे उद्योग धंधों को चौपट कर दिया.

- कहा,देश को अंध राष्ट्रवाद व हिंदुत्व की आग में झोंकना चाहती है सरकार.
- विकास के मुद्दे पर भी सरकार को बताया फिसड्डी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने भाजपा के विरोध में मंगलवार को शहर में विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च शहर के स्टेशन होते हुए ज्योति चौक से किला मैदान पर जाकर खत्म हुआ. 

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा एक फासीवादी पार्टी है, जो देश को अंध राष्ट्रवाद व हिंदुत्व की आग में झोंकना चाहती है. उन्होंने कहा कि मोदी के अच्छे दिन कब आएंगे अभी तक पता नहीं चला. भाजपा सम्प्रदाय व जाति में बांटकर उत्पात फैलाना चाहती है. नोटबंदी को लागू कर भाजपा ने अमीरों के कालेधन को सफेद कर दिया, वहीं दूसरी तरफ जीएसटी लागू कर छोटे-छोटे उद्योग धंधों को चौपट कर दिया, साथ ही बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा कभी गोमाता तो कभी पद्मवाती विवाद खड़ा कर अपना वोट बैंक बनाना चाहती है. भाजपा के पास विकास के लिए कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि कब वो दिन आयेगा जब किसी खाताधारी के खाते में 15 लाख रुपया आएगा? जब-जब चुनाव नजदीक आता है तब तब भाजपाई सरकार बाबरी मस्जिद का सवाल उठाती है. भाजपा धर्म को राजनीति से जोड़ना बंद करे. साथ ही उत्पात की राजनीति बंद करे. अगर ऐसा नहीं करती है तो उसके खिलाफ पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा. मौके पर जिला सचिव मनोहर कुमार, अखल नारायण चौधरी, व्यास मुनि सिंह, जगनारायण शर्मा, अयोध्या सिंह, हरेन्द्र राम, कन्हैया पासवान, जितेन्द्र राम, वीर बहादुर पासवान, ललन प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, नीरज कुमार, रेखा देवी, इजरायल अंसारी, धीरेन्द्र चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.
देखें वीडियो:






No comments