Header Ads

Buxar Top News: सम्पन्न हुआ बीस दिवसीय वुशु प्रशिक्षण शिविर, छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर ..

बक्सर जिले के कई खिलाड़ी देश के कोने-कोने में अपने इस खेल की प्रतिभा को प्रदर्शित कर जिले का मान बढ़ा रहे हैं.

- 17 नवंबर से 6 दिसंबर तक चला प्रशिक्षण शिविर 
- शामिल  हुई सैकड़ों ग्रामीण छात्राएं सीखें आत्मनिर्भरता के गुर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के केसठ में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बीस दिवसीय वुशु प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था इस दौरान प्रशिक्षिका नेहा कुमारी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय केसठ की छात्राओ को वुशु प्रशिक्षण से आत्म सुरक्षा के लिए आत्म निर्भर होने का पाठ पढ़ाया. यह प्रशिक्षण शिविर 17 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक चला.जिसमें विद्यालय की कई छात्राओं ने वुशु से आत्मरक्षा के गुर सीखे.
इस बाबत जानकारी देते हुए प्रशिक्षिका नेहा कुमारी ने बताया कि आज के समय में महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जहां आम बात हो गई है. वहीं आत्मरक्षा के लिए भी उन्हें इस तरह के प्रशिक्षण की नितांत आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि बक्सर जिले के कई खिलाड़ी देश के कोने कोने में अपने इस खेल की प्रतिभा को प्रदर्शित कर जिले का मान बढ़ा रहे हैं.
समाचार संकलन: बनमाली ओझा






No comments