Buxar Top News: भाजपा, लोजपा, विद्यार्थी परिषद तथा मजदूर संगठन ने भी किया डॉ. अम्बेडकर को याद, पदचिन्हों पर चलने की बताई जरूरत ..
बाबा साहब जैसे महापुरुष को जाति के बंधन में बांधना उनका अपमान है.
- सबने किया नमन बांटी गयी मुफ़्त किताबें.
- सबने बताई उनके कहे मार्ग पर चलने की जरुरत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय बक्सर मे जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेदकर का परिनिर्वाण दिवस पार्टी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया गया. इस दौरान साथ मनाया गया उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया.
साथ ही सभी ,कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया.
दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इटाढ़ी इकाई के द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर अंबेडकर स्कूल में छात्र और छात्राओं के बीच कॉपी किताब का वितरण किया गया जिसमें परिषद के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव, जिला संयोजक दीपक यादव, विभाग संयोजक नवीन तिवारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता अभिषेक पाठक ने किया साथ ही इस दौरान प्रभाकर पाठक कन्हैया शर्मा ध्रुव कुमार चेतन पाठक चंदन वर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.
वहीं चौसा में महर्षि च्वयन थर्मल पावर मजदूर संगठन द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संस्कृत कॉलेज यादव मोड़ चौसा में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.
कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रुप मे समाजवादी नेता डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में बाबा साहब के दिखाए गए रास्ते पर चलकर ही सभी का कल्याण संभव है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश को जो दिया है, वह आने वाली कई पीढ़ियों के लिए मिसाल है. उन्होंने सभा में मौजूद सभी लोगों से बाबा साहब के मार्ग पर चलते हुए अपने लक्ष्य को पाने की बात कही.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष डॉ.डी.आर. दास ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर दलितों एवं शोषितों के मसीहा थे, उन्होंने उन्हें सही मार्ग दिखाया. कार्यक्रम का संचालन कालीचरण यादव ने किया.
इस दौरान मनोज चौरसिया, मनोज चौधरी, राजू खरवार, उपेंद्र चौधरी, मनोज राम, राजेंद्र राम, गोविंद जी, अरुण मिश्रा, समेत अनेकों लोग मौजूद थे.
बक्सर भाजपा द्वारा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नई बाजार स्थित दलित बस्ती में बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस समरसता दिवस के रुप में मनाया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहब जैसे महापुरुष को जाति के बंधन में बांधना उनका अपमान है. उन्होंने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है. कार्यक्रम में बच्चों को कॉपी पेंसिल एवं चॉकलेट का किया गया. कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन राम ने किया वहीं कार्यक्रम में पुनीत सिंह, नितिन मुकेश, विश्वनाथ राम, अजय राय, आदित्य पांडेय, पूनम देवी, इंदु देवी, मदन दूबे, अजय वर्मा, संतोष कुमार, सुनील राम, बबन जी समेत अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Post a Comment