Header Ads

Buxar Top News: तीसरे दिन भी जारी रही संविदाकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, गुरुवार को निकलेगा शांति मार्च ..

जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. सदर अस्पताल की ओपीडी की सेवा भी प्रभावित हुई है.


- सरकार के हड़तालियों के हटाने के फैसले से आंदोलन और होगा तेज.
- तीसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ इकाई बक्सर ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन विभिन्न मांगों को लेकर तीसरे दिन भी जारी रखा. संविदा कर्मियों की हड़ताल की वजह से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. सदर अस्पताल की ओपीडी की सेवा भी प्रभावित हुई है. संविदा कर्मियों के हड़ताल पर चल जाने से ओपीडी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रभावित हो गया है. सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मैन्युवल सुचारु रखा. हड़ताल की वजह से ओपीडी के साथ ही सभी कार्यालय का कार्य एवं जिले से स्वास्थ संबंधी रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी तरह प्रभावित हो गया है. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य समिति बक्सर के कार्यालय के समक्ष किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हरि शंकर चौबे एवं संचालन नागेश दत्त पांडेय ने किया. 

अनिश्चितकालीन हड़ताल में जिले के सभी जिला संविदा कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अध्यक्षता कर रहे डॉ हरि शंकर चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी होने तक धरना तथा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. हमारी मांगे 7 वें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में वेतन भुगतान करने, राज्य स्तर पर नियुक्त संविदा कर्मियों को दिए गए मानदेय के अनुरूप राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के कार्यरत कर्मी का वेतन 2017 -18 में निर्धारित करने, बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत आशा, ममता, कुरियर, संजीवनी डाटा ऑपरेटर, 102 एंबुलेंस के चालक का वेतनमान निर्धारित वित्तीय वर्ष 2017-18 में करने, आकस्मिक मृत्यु के बाद अनुकंपा का लाभ एवं एकमुश्त अनुग्रह राशि का प्रावधान आश्रितों के लिए करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मियों की नियुक्ति तिथि से ईपीएफ की कटौती करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत डाटा ऑपरेटर का मानदेय जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा करने की मांग की जा रही है. धरना प्रदर्शन में दुष्यंत सिंह, आनंद राय, नागेंद्र पांडेय,  डॉ विनोद सिंह, डॉ अजय कुमार पांडेय, अफरोज आलम, दिनेश तिवारी, श्याम राय, अमित उपाध्याय, अभिषेक सिन्हा, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, राजीव कुमार, डॉक्टर एचडी पांडेय, उपेंद्र लकड़ा, संजय राय, ममता, एएनएम, आशा कर्मी, लैब टेक्नीशियन वगैरह शामिल थे.

इसी दौरान यह फैसला लिया गया कि गुरुवार को सभी हड़ताली कर्मी समाहरणालय तक शांति मार्च करेंगे. इसकी सूचना सभी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. वही सरकार द्वारा हड़तालियों को हटाने के फरमान के बाद संघर्ष और तेज होगा.






No comments