Buxar Top News: शांतिपूर्ण माहौल में शुरु हुई स्नातक पार्ट वन की परीक्षा, एम. वी. कॉलेज में बही कदाचार की गंगा ..
कालेज कर्मियों के परिचय के आधार पर स्टाफ द्वारा कदाचार कराने की बात सामने आई है.
- जिला मुख्यालय की परीक्षा केंद्रों पर 1 हजार 359 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल.
- एम. वी. कॉलेज परीक्षा केंद्र में जम कर करायी गयी नकल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तहत संचालित स्नातक पार्ट वन की परीक्षा बुधवार को अपने निर्धारित समय से शुरू हो गई. परीक्षा जिले के निर्धारित पाँच केंद्रों पर निर्धारित समय से शुरू हुई. परीक्षा में हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए. नगर स्थित एमवी कॉलेज पर बिना जांच के परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र पर कदाचार की गंगा पूरी तरह बही. परीक्षा देकार कॉलेज से बाहर आए कुछ परीक्षार्थियों ने पिक एंड चूज नीति के तहत कदाचार कराने की बात बताई. कालेज कर्मियों के परिचय के आधार पर स्टाफ द्वारा कदाचार कराने की बात सामने आई है. जिससे विश्वविद्यालय के कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की मंशा पर पानी फेर दिया है. वही नगर के अन्य दो केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश से पूर्व मोबाइल एवं चीट पुरजो के विधिवत जांच के बाद परीक्षा हाल में प्रवेश दिया गया. शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए केंद्रों पर विश्वविद्यालय द्वारा आब्जर्बर की नियुक्ति की गई है. एलबीटी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर गेट पर छात्र छात्राओं की चीत पुर्जो की जांच करने के कारण दस मिनट विलंब से परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल काफी देर से पहुंची.
नगर के तीन केंद्र पर हुई परीक्षा:
स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने जिला मुख्यालय में तीन परीक्षा केंद्र बनाया है. एलबीटी परीक्षा केंद्र पर 317 परीक्षार्थी प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल हुए वहीं 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में 346 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए 30 परीक्षार्थी किन्ही कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.
कदाचार की बही गंगा:
विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मोबाइल एवं चीट पुर्जे लाने की सख्त मनाही की थी. इसके बावजूद एमवी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कदाचार हुई. एलबीटी परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर दस मिनट विलंब से शुरू हुआ परीक्षा. विलंब शुरू होने वाले समय का प्रबंधन द्वारा पूरा किया गया.
कहते हैं केंद्राधीक्षक:
एलबीटी कॉलेज में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में हुआ. विश्वविद्यालय के निर्देश पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए मेन गेट पर मोबाइल एवं चिट पुरजे ले लिया गया. डॉ नर्वदेश्वर राय प्राचार्य एलबीटी कॉलेज बक्सर.
Post a Comment