Header Ads

Buxar Top News: बसौली गोलीकांड को दिया जा रहा गैंगवार का रुप, मनमोहन हत्याकांड से जुड़े हैं तार ..

मनमोहन हत्याकांड में आरोपी लोगों को बचाने एवं उस मामले से उनका नाम हटाने का दबाव बनाने के लिए इस तरह का FIR कराया जा रहा है. 

- पांडेय पट्टी के अपराधियों का सामने आ रहा नाम.
- मनमोहन हत्याकांड से जुड़े हैं तार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार की शाम औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसौली गांव के समीप अपराधियों की गोली का शिकार हुए शंकर यादव एवं अभिमन्यु सिंह पर गोली चलाने वाले अपराधियों को न तो अब तक पुलिस पकड़ पाई है, और ना ही घायल अभिमन्यु सिंह ने कोई बयान दिया है. 

लेकिन, सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि इस मामले में कुछ पूर्व के अपराधियों द्वारा आपसी रंजिश में पांडेय पट्टी के कुछ युवकों तथा बसौली के एक युवक को फंसाने की कोशिश की जा रही है तथा उन्हें बार-बार घायल पर इस तरह का बयान देने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे कि उनके विरोधी इस मामले में फंस जाए. हालांकि, सभी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

मनमोहन हत्याकांड से जुड़े हैं तार:

 बताया जा रहा है कि पांडेय पट्टी गुमटी पर हुए मनमोहन हत्याकांड में आरोपी लोगों को बचाने एवं उस मामले से उनका नाम हटाने का दबाव बनाने के लिए इस तरह का FIR कराया जा रहा है. दरअसल, मनमोहन हत्याकांड में मृतक के भाई मनोज यादव के बयान के आधार पर कुछ अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उन अपराधियों द्वारा मनोज पर बार-बार उनका नाम के से हटाने की बात की जा रही थी. मनोज के तैयार नहीं होने पर अबे उसे केस में फंसा कर दबाव बनाना चाह रहे हैं.

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में घायल का फर्द बयान ली के लिए पुलिस को बनारस भेजा गया है. जिनके आने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.






No comments