Header Ads

Buxar Top News: पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बुरे फंसे भाजपा के परशुराम, लोकसभा का टिकट नहीं, मिलेगा पार्टी निकाला ...

श्री चतुर्वेदी द्वारा मीडिया में भी अनाप-शनाप बयानबाजी की जा रही थी, जिसके आलोक में यह निर्णय लिया गया. 

- जिला कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश कार्यालय को भेजा गया पत्र.
- हो सकती है कारवाई,किया जा सकता है निष्कासित. 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों को  भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने गंभीरता से लिया है. 

इस बाबत उनके विरुद्ध भाजपा के प्रदेश कार्यालय को लिखित पत्र भेजकर कारवाई करने की मांग की गई है. मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों से पार्टी के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी तथा कुछ अन्य कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं, जिसके बाद उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रदेश कार्यालय को लिखित रुप से एक पत्र भेजकर आवश्यक अनुशासनात्मक कारवाई करने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों से श्री चतुर्वेदी द्वारा मीडिया में भी अनाप-शनाप बयानबाजी की जा रही थी, जिसके आलोक में यह निर्णय लिया गया. 

दूसरी तरफ  पार्टी सूत्रों  द्वारा बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश के वरीय अधिकारियों ने भी परशुराम चतुर्वेदी के विरुद्ध ठोस निर्णय लेने का फैसला कर लिया है. संभव है कि उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए.






No comments