Header Ads

Buxar Top News: बक्सर से जालसाज बसपा महासचिव गिरफ़्तार, भेजा गया जेल ..

वह अपने आप पर हुए हमले के बारे में पुलिस के वरीय अधिकारियों को बता रहे थे, लेकिन फिर भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी.

- नगर थाना क्षेत्र से की गयी गिरफ्तारी.
- हाल में ही हुआ था जानलेवा हमला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सरोज राजभर को बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बक्सर केंद्रीय कारा भेज दिया गया. सरोज राजभर पर नगर के सिविल लाइन मोहल्ले के रहने वाले मनोज कुमार सिंह ने जमीन लेने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि इस मामले में पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी तभी शुक्रवार को दिन में तकरीबन दो बजे नगर के मुनीम चौक के पास पुलिस ने सरोज राजभर को गिरफ्तार कर लिया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोज राजभर ने तीन कट्ठा जमीन लेने के लिए नगर के सिविल लाइन के निवासी वह जमीन व्यवसाय से जुड़े कारोबारी मनोज कुमार सिंह से 9 लाख रुपए में सौदा तय किया था, उस समय वह बक्सर विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद वह जमीन का पैसा दे देंगे. चुनाव के बाद 17 एवं 22 जून 17 को उन्होंने पैसे के एवज में दो चेक तो दिए लेकिन उनके द्वारा दिए गए एचडीएफसी बैंक के 50 हजार रुपए एवं साढ़े आठ लाख रुपए के दोनों चेक बाउंस कर गए. जिसके बाद मनोज ने उनके खिलाफ 24 जून को मनोज ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन वह हमेशा पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहते थे. 


हाल ही में उन पर हुए जानलेवा हमले के बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके. हालांकि यह भी बड़ी विचित्र बात थी कि वह अपने आप पर हुए हमले के बारे में पुलिस के वरीय अधिकारियों को बता रहे थे, लेकिन फिर भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी.






No comments