Header Ads

Buxar Top News: मिसेज इंडिया ने किया एयर फोर्स पब्लिक स्कूल में विंटर कॉर्निवाल का उद्घाटन ..

बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दौर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना एक चुनौती पूर्ण कार्य है.

- नगर के गणमान्य लोगों ने की कार्यकर्म में शिरकत.
- लोगों ने दी बच्चों के भविष्य की अनंत शुभकामनाएं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को इटाढ़ी रोड  स्थित एयरफोर्स पब्लिक स्कूल में विंटर कॉर्निवाल मनाया गया जिसका उद्घाटन बक्सर की गौरव मिसेज इंडिया किरण शोभा ने किया. इस अवसर पर मिसेज इंडिया ने कहा कि बक्सर में आना हमेशा से ही सुखद होता है. आज बच्चों के बीच आ कर अपना बचपन याद आ गया. उम्मीद है ये बच्चे भविष्य में बक्सर और बिहार का नाम रौशन करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय संस्था गूँज.. के बिहार संयोजक शिवजी चतुर्वेदी ने इस अवसर पर बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दौर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना एक चुनौती पूर्ण कार्य है और यह गर्व की बात है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में एयरफोर्स पब्लिक स्कूल बक्सर में अग्रणी स्थान रखता है. प्रेस क्लब के अध्यक्ष और रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष शशांक शेखर ने एक बेहतरीन और उद्देश्यपरक आयोजन के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी जय नाथ सिंह को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ अनुशासन का होना जरूरी है. और ऐसे विद्यालय मे जिसका संचालन एक पूर्व सैन्य अधिकारी के हाथ मे है, अनुशासन के साथ सामयिक शिक्षा अन्य विद्यालयों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करती है.

इस अवसर पर रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, दिल्ली के प्रसिद्ध अधिवक्ता अखिलेश पांडेय, मिसेज इंडिया के भाई स्क्वाड्रन लीडर एस के सिंह, डीएवी की शिक्षिका विभा सिंह, सपना सिंह, एआईएसएफ के बिमल कुमार, अमेरिकन क्लासेज के राहुल जायसवाल के साथ सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं के अलावा शहर के अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. 






No comments