Header Ads

Buxar Top News: महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलने का युवा लें प्रण- डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा.

कर्पूरी ठाकुर गरीबों एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की लड़ाई लड़ते थे.

- कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा.
- कहा, जीवन भर गैर कांग्रेस वाद के नारे को बुलंद करते रहे  कर्पूरी ठाकुर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय बायपास रोड में महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई, जिसमें एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. जयंती समारोह की अध्यक्षता मृत्युंजय दुबे एवं संचालन रुस्तम शाह ने किया.

 मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के प्रदेश सचिव डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा (अधिवक्ता) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की लड़ाई लड़ते थे. कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को हुआ था. बिहार राज्य के दूसरे उप मुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री बने. उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता था. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 26 महीने उन्होंने जेल में बिताए थे. ऐसे महान समाजवादी नेता की जयंती पर आज युवाओं को प्रेरणा लेकर उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है. श्री वर्मा ने कहा कि कर्पूरी जी जीवन भर गैर-कांग्रेसवाद के नारे को बुलंद करते रहे. कांग्रेस के वंशवाद के खिलाफ और अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ लगातार लड़ते रहे. जयंती समारोह में कर्पूरी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. मौके पर मनोज चौधरी, राजू खरवार, विनोद शिंदे, प्रिंस खरवार, चुन्नू मद्धेशिया, सोनू वर्मा, छात्र नेता नन्हाक यादव, नारायण सिंह, सुदामा कुमार, उपेंद्र चौधरी, राधेश्याम चौधरी आदि लोग मौजूद रहे.














No comments