Header Ads

Buxar Top News: बड़ी ख़बर: हथियार के बल पर एलआईसी एजेंट से लूट लिए 1 लाख 75 हजार !

एलआईसी एजेंट के बयान पर खरहाटाड के रहने वाले तीन युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

- विरोध करने पर एलआईसी एजेंट को पीटा
-गांव के तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटाड गांव में हथियार बंद अपराधियों ने एक एलआईसी एजेंट के घर में घुसकर हथियार के बल पर 1 लाख 75 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. घटना बुधवार की सुबह की है. जब एलआईसी एजेंट अपने घर में एलआईसी का पैसा जमा करने की तैयारी कर रहे थे, तभी तीन की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया. बताया जाता है कि खरहाटाड के रहने वाले बासुकी नाथ प्रसाद अपने घर में एलआईसी का पैसा गिन रहे थे. इसी बीच उन्हीं के गांव के रहने वाले बजरंगी यादव, विष्णु ओझा और अच्छे लाल यादव अचानक उनके घर आ धमके और हथियार दिखकार पैसे की मांग करने लगे. बासुकी नाथ ने इसका विरोध किया. जब विरोध किया तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और घर में रखे 1 लाख 75 रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भागने में सफल रहे. वहीं स्थानीय लोगों ने बासुकी नाथ प्रसाद को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. साथ ही इसकी सूचना सिमरी थाना की पुलिस को दिया. वहीं डाक्टरों ने वासकी नाथ को इलाज करने के बाद घर भेज दिया. सिमरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आपसी विवाद प्रतीक होता है. उन्होंने बताया कि एलआईसी एजेंट के बयान पर खरहाटाड के रहने वाले तीन युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 














No comments