Header Ads

Buxar Top News: शिक्षक से हुई छिनतई मामले में आया नया मोड़, आखिर कोई तो सच बोल रहा है !

बावजूद उसके पीड़ित व्यक्ति द्वारा बार-बार बयान बदलना भी इस घटना को संदेह के घेरे में खड़ा करता है. 

- दिनदहाड़े शिक्षक से छीन लिए गए थे रुपए.
- नगर थाना में दर्ज कराई गई है घटना की प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बुधवार को दिन में तकरीबन 11:30 बजे नगर परिषद के सामने स्थित सब्जी मंडी में बुजुर्ग शिक्षक से हुई छिनतई की घटना संदेह के घेरे में है. पुलिस की जाँच के बाद जो बातें सामने आ रही है उनके मुताबिक घटना संदेहों के घेरे में है. सर्वप्रथम तो शिक्षक का यह कहना कि मोटरसाइकिल सवार उचक्कों ने उसके पैसे की छिनतई की है, यह गलत प्रतीत होता है. क्योंकि, उसका कपड़े का झोला जो उसने लिया था उसे ब्लेड से काट कर उसमें से पैसे निकाले गए हैं.मोटरसाइकिल सवार उचक्कों द्वारा ब्लेड मारकर झोला काटना, फिर पैसे लेकर भागना, यह कहीं से संभव नहीं दिखाई दे रहा है. बावजूद उसके पीड़ित व्यक्ति द्वारा बार-बार बयान बदलना भी इस घटना को संदेह के घेरे में खड़ा करता है. सर्वप्रथम बुजुर्ग शिक्षक ने यह बताया की उसके 60 हजार रुपए छीन लिए गए फिर उसने यह बताया कि उसने 60 हज़ार रुपए निकाले थे जिसमें से 21 हज़ार उसने खर्च कर दिए थे बाकी बचे उन 39000 हज़ार में से सिर्फ 19 हज़ार रुपए उच्चक्के ले जा सके हैं बाकी वही गिर गए थे, जो बाद में मिल गए. लेकिन शिक्षक ने नगर थाने में दिए आवेदन में 40 हज़ार की राशि छीने जाने की बात लिखवाई है. 

मामले में पुलिस ने भी बताया की प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आ रही है कि सिर्फ 19 हजार रुपए की राशि झोले में ब्लेड मारकर निकाली गई है. मोटरसाइकिल सवार द्वारा छिनतई की बात भी सामने नहीं आ रही.

ऐसे में यह पता लगाना बड़ा मुश्किल है कि सच क्या है? बहरहाल, पुलिस जाँच कर रही है और देर-सवेर यह सच्चाई सामने आ ही जाएगी.











No comments