Header Ads

Buxar Top News: आरक्षण लोकतंत्र के लिए है घातक - जन आरक्षण आंदोलन ।

आरक्षण लोकतंत्र के लिए घातक है. इसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

- संगठन ने की बैठक, जताया आरक्षण का विरोध. 
- वक्ताओं ने कहा, समानता के अधिकार के सामने आरक्षण का नहीं है औचित्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय जन आरक्षण संगठन आंदोलन महिला मोर्चा की एक आवश्यक बैठक हुई. बैठक में आरक्षण के खिलाफ को लेकर सब ने विरोध जताया. बैठक की अध्यक्षता जन आरक्षण आंदोलन महिला मोर्चा अध्यक्ष आर्या सिंह तथा संचालन श्रेया सिंह ने किया. उक्त बैठक को संबोधित करते हुए जन आरक्षण आंदोलन के अध्यक्ष भुलन सिंह ने कहा की आरक्षण लोकतंत्र के लिए घातक है. इसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संविधान में एक और जहां समानता का अधिकार एवं कानून है वहां किस बात का आरक्षण. 

बैठक में मंजू देवी कुसुम देवी अंशु सिंह प्रिंस सिंह लव पांडे मुकेश यादव उषा पासवान राजीव रंजन सिंह एवम अन्य लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष राम नाथ सिंह ने किया.












No comments