Header Ads

Buxar Top News: डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में रेडक्रॉस के नए रक्त अधिकोष का हुआ उद्घाटन, ग्रामीण इलाकों के जरूरतमंद होंगे लाभान्वित !

यह रक्त अधिकोष भारतीय रेडक्रोस सोसाइटी बक्सर द्वारा संचालित होगा. जिससे आस पास के ग्रामीण इलाकों के जरूरतमंद लाभान्वित होंगे.

- जिलाधिकारी ने फीता काट कर किया उदघाटन.
- रेडक्रॉस बक्सर के द्वारा ही होगा संचालित. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव अनुमण्डल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज बैंक का उद्घाटन किया गया. अधिकोष का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार  वर्मा ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि रक्त की आवश्यकता होने पर लोगों को रक्त के लिए बक्सर जाना पड़ता था ऐसे लोगों को अंब रक्त डुमरांव में ही उपलब्ध होगा. उन्होंने रेडक्रॉस के कार्यों की भी सराहना की तथा कहा कि रेडक्रॉस मानव सेवा में सदैव तत्पर रहता है.

इस दौरान रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, सिविल सर्जन श्री के पी सहाय समेत कई लोग मौजूद रहे. 
डॉ. श्रवण ने बताया कि यह रक्त अधिकोष भारतीय रेडक्रोस सोसाइटी बक्सर द्वारा संचालित होगा. जिससे आस पास के ग्रामीण इलाकों के जरूरतमंद लाभान्वित होंगे.











No comments