Header Ads

Buxar Top News: विवेकानंद जयंती को युवा सप्ताह के रुप में मनाने का विद्यार्थी परिषद ने लिया निर्णय, आयोजित होगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ...

इसके साथ ही 17 जनवरी को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रांगण में ही पुरस्कार वितरण किया जाएगा. 
- महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा प्रतियोगिता का आयोजन.
- 500 से अधिक छात्र छात्राओं का कराया जा चुका है पंजीयन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 12 जनवरी 18 को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाएगी. जयंती को युवा सप्ताह के रुप में मनाने का विद्यार्थी परिषद द्वारा निर्णय लिया गया है. इसके तहत विद्यार्थी परिषद बक्सर की नगर इकाई द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए नगर से 500 से अधिक छात्र छात्राओं का पंजीयन कराया जा चुका है. प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा. 17 जनवरी तक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही 17 जनवरी को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रांगण में ही पुरस्कार वितरण किया जाएगा. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के बाद सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा. बैठक में विवेक सिंह, प्रशांत राय, गजेंद्र कुमार, सनी सिंह, त्रिभुवन पांडेय, विकास गुप्ता, अविनाश सिंह, सुमेर प्रताप सिंह, शुभम राय, सौरभ राय, वीरेंद्र चौहान, विकी कुमार, मनीष तिवारी, रवि रंजन कुमार समेत अन्य शामिल थे.











No comments