Header Ads

Buxar Top News: शहीद एएसआई अशोक सिंह यादव की याद में आयोजित हुआ फुटबॉल मैच ..

मैच का उद्घाटन अंचलाधिकारी ने फुटबाल पर किक मारकर किया. मैच में वाराणसी की टीम को बक्सर की टीम ने ट्राई ब्रेकर के तहत एक गोल से पराजित किया.

- हाजीपुर में अपराधियों की गोली का शिकार हो गए थे निर्भीक व कर्मठ अधिकारी.
- लोगों ने दी श्रद्धांजलि, कहा नहीं भूल सकते शहादत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहीद एएसआई अशोक सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के खेल मैदान में श्रद्धांजलि सभा सह फुटबॉल मैच का आयोजन मंगलवार को किया गया. 

श्रद्धांजलि  सभा का उद्घाटन अचंलाधिकारी अवधेश प्रसाद, जदयू नेता डा विनोद कुमार सिं‍ह, मुखिया मनोज साह, अनिल सिंह, समाजसेवी हरिनरायण सिंह, जिप उपाध्‍यक्ष प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, आसा-पर्यावरण  सुरक्षा के राज्‍य संयोजक विपिन कुमार सहित अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने संयुक्‍त रूप से द्धीप प्रज्‍जवलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा चपटही निवासी शहीद एएसआई के तैल चित्र पर  पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. सभा को संबोधित करते हुए जदयू नेता डा विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शहीद एएसआई अशोक यादव काफी मिलनसार, कर्मठ व निर्भीक पदाधिकारी थे. उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. शहीद अशोक सिंह यादव हाजीपुर जिले में एएसआई के पद पर तैनात थे, जो डयूटी के दौरान अपराधियों की गोली का शिकार हो गए थे. तत्पश्चात उनकी याद में वाराणसी एवं बक्‍सर के बीच फुटबाल मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन अंचलाधिकारी ने फुटबाल पर किक मारकर किया. मैच में वाराणसी की टीम को बक्सर की टीम ने ट्राई ब्रेकर के तहत एक गोल से पराजित किया. मैच में रेफरी की भूमिका में जनार्दन सिंह यादव रहे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिनरायण सिंह तथा संचालन शिक्षक हरेन्‍द्र कुमार ने किया. इस मौके पर, मंत्री प्रतिनिधि अमरेश कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि बलिराम सिंह, धर्मराज सिंह, संजय यादव, बीरेन्‍द्र सिंह, पूर्व मुखिया दीपनरायण साह, पूर्व जिलाध्‍यक्ष भाजपा राजवंश सिंह, प्रखण्‍ड आपूर्ति पदाधिकारी मृज्‍युजंय कुमार देव, धर्मवीर भारती, प्रधानाध्‍यापक अखिलेश्‍वर प्रसाद सिंह, भूपेन्‍द्र सिंह, देवेन्‍द्र सिंह, शिक्षक रामायण सिंह, तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्‍यक्ष बीरेन्‍द्र सिंह यादव, सरपंच संघ के अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव, शैलेन्‍द्र यादव, बीरेन्‍द्र यादव, डीलर हरिहर यादव,अजय जायसवाल,अश्वनी कुमार लाल,अमित कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.











No comments