Buxar Top News: मानव श्रृंखला को लेकर प्रधानाध्यापकों के साथ हुई बैठक, जन जागरूकता फैलाने का दिया गया निर्देश ..
जन- जन तक जागरुकता फैलाने को लेकर स्कूलों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर नारा लेखन एक आंदोलन के रूप में करने का निर्देश दिया गया.
- उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक हुए शामिल.
- छात्रों एवं अभिभावकों के बीच जागरूकता फैलाने का दिया गया निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के सभी उच्च
एवं उच्चतर विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ जिले के सभी प्रखंड कार्यक्रम समन्वयकों की बैठक बक्सर उच्च विद्यालय के प्रांगण में की
गई बैठक की अध्यक्षता
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान सह साक्षरता ने की. बैठक में जिले में पड़ने वाली 300 किलोमीटर
की दूरी मानव श्रृंखला की तैयारी की रणनीति पर विचार विमर्श का निर्देश दिया गया
इसके साथ ही मानव श्रृंखला के लिए छात्रों एवं अभिभावकों के बीच जागरूकता फैलाने
का भी निर्देश दिया गया जन- जन तक जागरुकता फैलाने को लेकर स्कूलों में एवं
सार्वजनिक स्थलों पर नारा लेखन एक आंदोलन के रूप में करने का निर्देश दिया गया.
जिला के सभी केआरपी एवं प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक को निर्देश दिया गया कि
अपने-अपने प्रखंड में नारा लेखन जन जागरूकता कार्यक्रम तथा जनसंपर्क अभियान
गतिविधि आयोजित कराई जाए प्रेरकों नवसाक्षरों के संपर्क स्थापित कर दहेज प्रथा एवं
बालविवाह के उन्मूलन के पक्ष में जागरूक करें टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयं सेवक इस
पुनीत कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं बैठक में 200 के करीब प्रधानाध्यापक एवं
साक्षरता कर्मी मौजूद मौजूद रहे इनके साथ में मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी दास जी
प्रसाद एस आर टी अनीता यादव केआरपी संजीव श्रीवास्तव मीना विश्वकर्मा सुनीता
कुमारी लालसा कुमारी अमरेश कुमार विश्वास डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह के नाम पंकज
कुमार परमानंद अजय कुमार सिंह सुषमा कुमारी जितेंद्र कुमार सुरेंद्र सिंह खेसारी
लाल बाबू प्रसाद समेत अन्य शामिल थे.
Post a Comment