Buxar Top News: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को आया हार्ट अटैक, पत्नी को भी लगा सदमा, दोनों अस्पताल में भर्ती ..
मंगलवार को यूपी के मऊ जिले के विधायक मुख्तार अंसारी से मिलने उनकी पत्नी अशफा बेगम बांदा जेल पहुंची थीं.
- अस्पताल में मिलने पहुंची थी पत्नी बातों के दौरान आया अटैक.
- बड़े भाई अफजाल अंसारी ने गलत जेल में रखने का लगाया आरोप
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आने की खबर मिल रही है. फिलहाल वे यूपी कीे बांदा जेल में बंद हैं. उनसे मिलने गई उनकी पत्नी को भी सदमे की वजह से हार्ट अटैक आने की बात सामने आ रही है.
आज मंगलवार को यूपी के मऊ जिले के विधायक मुख्तार अंसारी से मिलने उनकी पत्नी अशफा बेगम बांदा जेल पहुंची थीं. बातों का सिलसिला अभी चल ही रहा था कि अचानक इसी बीच मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आ गया. बताया जाता है कि इसके चलते अशफा बेगम को भी सदमा लगा और हार्ट अटैक आ गया. खबर मिलते ही बांदा के डीएम जेल पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मुख्तार अंसारी को इलाज के लिए तत्काल लखनऊ ले जाया गया. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.
खबर मिलते ही मुख्तार के बड़े भाई और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी लखनऊ पहुंच गए. उन्होंने मीडिया से कहा कि मुख्तार अंसारी को एक सोची-समझी साजिश का शिकार बनाया जा रहा है. उन्हें जान-बूझकर बांदा जेल में बंद करके रखा गया है, जबकि उनके मुकदमे दिल्ली, लखनऊ और मऊ में हैं.
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए विशाल पांडेय की रिपोर्ट.
Post a Comment