Header Ads

Buxar Top News: लाइव: ग्रामीण बस्ती विकास प्रोजेक्ट के तहत गांव को गोद लेने हेतु भारत विकास परिषद ने किया हितन पड़री में बैठक ..

भारत विकास परिषद अगर इस गाँव का चयन करती है तो सबसे पहले हमें मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वछता और शिक्षा की सुविधा करनी होगी.
देखें वीडियो:

- राष्ट्रीय नेताओं ने किया गांव का भ्रमण ग्रामीणों से की चर्चा. 
 - ग्रामीणों में बढ़ी उम्मीद और उत्सुकता.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत विकास परिषद की महत्वाकांक्षी ग्रामीण बस्ती विकास योजना' के लिए ग्राम चयन हेतु कल दिनाँक 21 जनवरी को बक्सर जिले के हितन पड़री गाँव मे एक बैठक आयोजित की गई. इस संदर्भ में हितन पड़री गाँव मे एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें आदर्श ग्राम के लिए आवश्यक सुविधाओं पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ई० जी पी सिंह और ग्रामीण बस्ती विकास के नेशनल चेयरमैन श्री अशोक जाधव जी द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा की गई. सबसे पहले भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों द्वारा श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पूरे गाँव का भ्रमण किया और ग्रामीणों से मिलकर गाँव का ब्यौरा लिया. सतीश चंद्र त्रिपाठी ने आदर्श ग्राम के रूप में विकसित होने से जुड़ी ग्रामवासियों की उम्मीदों और उत्सुकता से परिषद के सभी सदस्यों को अवगत कराया साथ ही हितन पड़री ही क्यों आदर्श ग्राम के रूप में विकसित होने के लिए चयनित हो पर प्रकाश डाला. उसके बाद स्थानीय बाल विकास केंद्र में एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता परिषद के शाखा अध्यक्ष श्री हनुमान अग्रवाल ने की। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री जी पी सिंह ने कहा कि आदर्श बस्ती की योजना को मूर्त रूप में साकार करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. भारत विकास परिषद अगर इस गाँव का चयन करती है तो सबसे पहले हमें मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वछता और शिक्षा की सुविधा करनी होगी. जादव जी ने कहा कि आदर्शग्रम परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए भारत विकास परिषद की बक्सर शाखा के साथ मिल स्थानीय ग्रामीणों की एक समिति बनाई जाएगी जो सभी कार्यों की देख रेख करेगी. यह ग्राम पूरे बक्सर जिले के लिए एक उदाहरण बनेगा की अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो हम सब मिलकर क्या नही कर सकते. अंतरराष्ट्रीय संस्था गूँज.. के बिहार संयोजक श्री शिवजी चतुर्वेदी ने बताया कि इस विकास योजना में गूँज.. भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी और ग्राम का चयन होते ही प्रथम चरण में यहाँ के विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच जूते एवं पठन पाठन सामग्री का वितरण किया जाएगा साथ ही विविध विषयों एवं साहित्य से समृद्ध एक पुस्तकालय की स्थापना भी की जाएगी. विवेक कुमार सिंह ने कहा कि आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार करना हम सबके लिए गर्व एवं एक असाधारण उत्तरदायित्व साथ ही स्वयं की क्षमता को साबित करने का अवसर होगा। इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर योगदान करना पड़ेगा. राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री जी पी सिंह ने इस अवसर पर बक्सर शाखा के कुशल एवं सकारात्मक संचालन के लिए शाखा के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया साथ ही सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक सुझाव एवं निर्देश भी दिए. उन्होंने साथ ही बक्सर को आरा के सहयोग से अन्य दो जिले रोहतास व कैमूर में नयी शाखा खोलने के अभयान में सहयोग देने की अपील की एवं 17-18 मार्च को राजगीर में होने वाली रिजनल अधिवेशन अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया. इस अवसर पर बक्सर शाखा के सचिव मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री राजीव नयन उपाध्याय, राकेश पांडेय, गिरीश त्रिपाठी, संजय उपाध्याय, सुरेंद्र तिवारी, सुनील सिंह, ब्रह्मानन्द यादव, आशानंद सिंह, कमलेश्वर सिंह, अशोक तिवारी, रामेश्वर तिवारी, भिखारी पासवान, शिव जी पासवान, श्री राम गोंड़, धुरन्धर पासवान सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित थे.













No comments