Header Ads

Buxar Top News: पटना में बैठ कर सरकार चलाना ही नहीं है हमारा काम, विकास के दौरान आए असंतोष के कारणों का लगायेंगे पता - मुख्यमंत्री |

राज नहीं सेवा करते हैं. उनके सेवा के इस कार्य से किसे बुरा लगता है और कौन किसे भड़काता है इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. अगर कहीं विकास को लेकर कोई असंतोष का भाव है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी.

  • सभा में बोलें मुख्यमंत्री परिवर्तन को नजदीक से देखने आये हैं.
  • बोलें सीएम - हर थाली में होगा बिहारी व्यंजन, करेंगे कृषि रोड मैप का विकास.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार अपनी विकास समीक्षा यात्रा के दौरान डुमरांव अनुमंडल के नंदन गाँव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नंदन गाँव के वार्ड संख्या छह एवं सात में जा कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान वार्ड संख्या छह की कलावती देवी काफी देर से अपने घर के दरवाजे पर हाथों में माला लिए खड़ी थीं.जैसे ही सीएम आते दिखे, वह हाथों में माला लिए आगे बढ़ गईं. सीएम के साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद महिला की ओर बढ़ गए. इसके बाद न केवल उनसे माला भी ग्रहण किया, बल्कि उन्हें स्वच्छता के संदेश भी दिए.

ताली बजा कर गाँव की बच्चियों ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत:
इससे पहले मुख्यमंत्री का काफिला दोपहर में लगभग साढ़े बारह बजे गांव के वार्ड में पहुंचा. पूरा वार्ड रंगीन बैलून और फूलों से सजा था.  गांव के प्रवेश द्वार पर ही बेटियां सामाजिक सुधार का संदेश देने वाली तख्ती लिए खड़ी थीं। जैसे ही काफिला दिखा, इन बेटियों ने तालियां बजा उनका स्वागत किया. 


मुख्यमंत्री ने दलित के घर में जा कर किया शौचालय का निरीक्षण, दिए स्वच्छता के सुझाव:
गांव में मुख्यमंत्री दिनेश चौधरी के घर में गए। उनकी पत्नी से बात की और शौचालय का निरीक्षण किया. हाल में बनी सड़क के दोनों किनारे नाले आगे भी साफ रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा, सहयोग करिए, गांव में ही शहर जैसी सुविधाएं होंगी. हर घर में बिजली, पानी और शौचालय के इंतजाम जैसे नंदन गांव में हुए हैं, वैसे ही प्रदेश के हर गांवों में होगा. गांव भ्रमण के क्रम में वे श्रीभगवान महतो के घर गए।वहां उनके परिवार से मिलकर उन्हें स्वच्छता के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि गांव में हर घर में शौचालय बन गए हैं, अब कोई खुले में शौच नहीं करे.



महिलाओं ने कहा, शराबबंदी से गाँव में है सुकून. बोले सीएम - बाल विवाह एवं दहेज़बंदी में करें सहयोग बत्तख पॉइंट को साफ़ रखने की दी सलाह:
 जिन घरों में वे जा रहे थे, वहां शराबबंदी को लेकर फीडबैक भी ले रहे थे। गांव की गीता देवी ने जब उन्हें बताया कि शराबबंदी के बाद से गांव में सुकून है तो वे काफी खुश हुए. उन्होंने महिलाओं से दहेज और बालविवाह जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए भी सहयोग की अपील की. गांव में किसी ने उन्हें बताया कि महिलाओं स्वयं सहायता समूह ने बत्तख प्वाइंट बनाया है. गांव के एक तलाब में बने बत्तख प्वाइंट में महिलाएं बत्तख पालन करेंगी। सीएम वहां भी गए और यादगार के रूप में एक पीपल का पौधा लगाया. इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों को तालाब का पानी साफ रखने और इसमें गंदगी नहीं गिराने की सलाह दी.  सीएम के गांव भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा गांव में हुए कार्यों की उन्हें जानकारी दे रहे थे. इस मौके पर परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, विधायक ददन सिंह, जदयू नेता विनोद सिंह, भरत मिश्र आदि भी उनके साथ थे.


सभा में बोलें मुख्यमंत्री परिवर्तन को नजदीक से देखने आये हैं: 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह विकास यात्रा के क्रम में जून 2009 में भी इसी तरह गांव-गांव में जाकर विकास कार्य को देखने और समझने पहुंचे थे. अब समीक्षा यात्रा के क्रम में वह देखने आए हैं कि तब और अब में क्या परिवर्तन आया. हर घर में नल का जल, बिजली, पक्की सड़क और हर घर में शौचालय यह सात निश्चय के तहत उनका अहम मिशन है.

मुख्यमंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां कहा- महिलाओं तथा युवाओं के विकास पर कर रहे हैं काम: 
सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सामाजिक बदलाव में महिलाओं की भूमिका सबसे अहम है. उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसद आरक्षण निर्धारित कर दिया गया है। बिहार ऐसा पहला राज्य बना जहां ग्राम पंचायत और निकाय में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया गया. सरकार महिलाओं की साठ लाख स्वयं सहायता समूह बनाने पर काम कर रही है. जिसका बड़ा लाभ उन्हें होगा. उन्होंने कहा कि 12वीं के बाद कोई युवा अपनी पढ़ाई आर्थिक कारणों से नहीं छोड़े इसके लिए सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लाई है. इससे छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए चार लाख रुपये तक का ऋण मिलता है. 


बोलें सीएम - हर थाली में होगा बिहारी व्यंजन, करेंगे कृषि रोड मैप का विकास. लोगों से की अपील, दहेज़ मुक्त समाज के लिए बनाएं मानव श्रृंखला:
कृषि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि देश की हर थाली में एक बिहारी व्यंजन हो. कृषि रोड मैप के माध्यम से जैविक खेती पर भी उन्होंने बल दिया. अंत में उन्होंने 21 जनवरी को बाल विवाह और दहेज से मुक्त समाज के लिए बनने वाली मानव श्रृंखला में सभी लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.

शराब बंदी से आया समरसता का भाव, नहीं करेंगे कोई समझौता. बिजली के खम्भों पर लिखा होगा नंबर, शराब की सूचना देने पर होगी त्वरित कारवाई: 
सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी से कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है। उन्हें इसकी वजह से गांव-गांव में समरसता का जो भाव आया है वह पच नहीं रहा है. ऐसे लोगों को वह साफ कर देना चाहते हैं कि शराबबंदी से कोई समझौता नहीं होगा. शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने के लिए आईजी (मद्य निषेध) का नया पद सृजित किया गया है. हर गांव में बिजली के पोल पहुंच चुके हैं. उस पोल पर नंबर लिखे होंगे जिस पर ग्रामीण शराब पीने वाले और बेचने वाले की सूचना दे सकेंगे. ऐसा सिस्टम विकसित किया जा रहा है कि उस फोन पर सूचना देने के एक घंटे के भीतर पुलिस गांव में कार्रवाई के लिए पहुंच जाएगी. 

राज नहीं कर रहे हैं सेवा. लोगों के बीच जा कर समझ रहें हैं उनकी कठिनाई, जानेंगे असंतुष्टि का कारण: 
मुख्यमंत्री ने कहा कि समीक्षा यात्रा के क्रम में काम में कोई कठिनाई हो रही है तो उसे भी वह समझने का प्रयास कर रहे हैं. पटना में बैठकर सरकार चलाना उनका काम नहीं है. वे लोगों के बीच जाकर चीजों को समझते हैं और उसके अनुरूप कोई कठिनाई हो रही है तो उसे दूर करते हैं. वे राज नहीं सेवा करते हैं. उनके सेवा के इस कार्य से किसे बुरा लगता है और कौन किसे भड़काता है इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. अगर कहीं विकास को लेकर कोई असंतोष का भाव है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी. हम उनकी भी असंतुष्टि का कारण जानेंगे.

272 करोड़ की 164 योजनाओं का किया शिलान्यास:
पुराने दिन याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि 2004 को याद कीजिए और आज कृषि के क्षेत्र में बदलाव देखिए। इस क्रम में केन्द्र में उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान का आभार जताते हुए उन्होंने धान में नमी की न्यूनतम सीमा 19 प्रतिशत करने के लिए धन्यवाद दिया। जिले में लगभग 272 करोड़ की 164 योजनाओं का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि डुमरांव में इंजीनिय¨रग कॉलेज का निर्माण केवल मेरा निर्णय नहीं बल्कि यह बनना सुनिश्चित है. अंत में उन्होंने 21 जनवरी को बाल विवाह और दहेज से मुक्त समा के लिए बनने वाली मानव श्रृंखला में सभी लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
 इससे पहले सभा को कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषिदेव, परिवहन मंत्री संतोष निराला, विधायक ददन पहलवान, विधान पार्षद संजीव श्याम, विधान पार्षद राधाचरण साह ने भी सभा को संबोधित किया. मंच पर प्रधान सचिव अंजनी कुमार और राज्य के पुलिस महानिदेशक पी.के. ठाकुर भी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन बक्सर के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने किया.











No comments