Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: नंदन में जांच को पहुंचे आईजी व आयुक्त, कतरा रहे ग्रामीणों से की मुलाक़ात, मुख्यमंत्री के फोन पर दुबारा लौटे, नप सकते हैं कई अधिकारी ..

लोगों के इस जवाब से संतुष्ट हो पाना मुश्किल था जांच के लिए आए दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का भी मुआयना किया एवम वहां पर बिखरे अनेक वस्तुओं का नजदीक से अवलोकन किया.
  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर दुबारा नंदन पहुंचे अधिकारी.
  • कई अधिकारियों पर गाज गिरना तय.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री की विकास समीक्षा यात्रा के दौरान लंदन गांव में हुए उपद्रव की जांच करने प्रमंडलीय आयुक्त प्रशांत किशोर एवं आईजी नैयर हसनैन खान गांव के वार्ड संख्या 6 एवं 7 में पहुंचे वहां पहुंच कर उन्होंने विरोध के कारण की जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने पूरे टोले का भ्रमण किया एवं वस्तु स्थिति का जायजा लिया .

देखें वीडियो: 



उन्होंने जब ग्रामीणों से मिलने की कोशिश की तो ग्रामीण अनजाने भय के कारण भागते नजर आए स्थानीय लोगों एवं प्रशासन के सहयोग से गांव के पंचायत भवन में एक बैठक की गई. जिसमें ग्रामीणों से विरोध का कारण जानने की कोशिश की गई हालांकि इस बैठक में पहुंचे किसी भी ग्रामीण विकास कार्यों में भेदभाव के कारण विरोध की बात नहीं बताई. उन लोगों ने आयुक्त तथा आईजी के समक्ष सिर्फ यही कहा कि वह कौन लोग थे जिन्होंने विरोध किया तथा क्यों किया यह कोई नहीं जानता? हालांकि, लोगों के इस जवाब से संतुष्ट हो पाना मुश्किल था जांच के लिए आए दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का भी मुआयना किया एवम वहां पर बिखरे अनेक वस्तुओं का नजदीक से अवलोकन किया. इस दौरान आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार, जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, एसडीओ डुमराव प्रमोद कुमार, वीडियो डुमराव प्रमोद कुमार एवं जिले के तमाम अधिकारी नंदन गांव में मौजूद रहे. जांच के बाद दोनों अधिकारी पटना के लिए रवाना होगा लेकिन लगभग ब्रहमपुर तक पहुंचने के बाद अचानक फिर दोनों अधिकारी अपने काफिले के साथ नंदन गांव पहुंच गए और फिर से जांच शुरु कर दी.
 माना जा रहा है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ऊपर हुए हमले के बाद काफी गंभीर है एवं वह घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश में लगे हुए हैं संभवत उन्हीं के निर्देश के बाद अधिकारी पुनः गांव लौट आए तथा जांच शुरु कर दी.  

दूसरी तरफ इस घटना के बाद साढ़े चार साल से डुमरांव में जमे एसडीओ प्रमोद कुमार समेत जिले के दोनों वरीय अधिकारियों पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा 











No comments