Header Ads

यातायात नियमों की जानकारी देकर अमितेश तथा संदीप ने जीते हेलमेट ..

संदीप कुमार सिंह ने यातायात जागरूकता के दस में से आठ सही जवाब देकर तथा धरौली के ही अमितेश कुमार सिंह ने दस में से सात सही जवाब देकर आई एस आई मार्क का हेलमेट प्राप्त किया.

- बक्सर के नगर भवन के समीप आयोजित हुआ था क्विज कांटेस्ट
- नेत्र जांच शिविर में जांचे गए 29 लोग 21 को मिले चश्में

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान नगर भवन के समीप आयोजित क्विज कांटेस्ट में धरौली के निवासी संदीप कुमार सिंह ने यातायात जागरूकता के दस में से आठ सही जवाब देकर तथा धरौली के ही अमितेश कुमार सिंह ने दस में से सात सही जवाब देकर आई एस आई मार्क का हेलमेट प्राप्त किया. इस दौरान मौके पर मौजूद परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक तथा सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

नेत्र जांच शिविर में 21 मरीज़ों को चश्मे का वितरण:

नगर के पुराना बस स्टैंड के समीप आयोजित स्वास्थ्य तथा नेत्र जांच शिविर में चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार एवं नेत्र चिकित्सक डॉ. शिवम के द्वारा कई लोगों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ 29 लोगों की आंखों की जांच की गई. जिसमें 21 लोगों को चश्मा वितरण किया गया. डीटीओ ने बताया कि, सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन में मोटरयान निरीक्षक विनोद कुमार, नाजिर देवेंद्र कुमार समेत परिवहन कार्यालय के सभी कर्मियों का विशेष योगदान रहा.


















No comments