Header Ads

यातायात के जानकार बच्चों को जिलाधिकारी करेंगे सम्मानित ..

आयोजित प्रतियोगिता के दौरान मौजूद परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि, सभी सफल विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन जिलाधिकारी के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा.
नेहरु स्मारक उच्च विद्यालय में क्विज कांटेक्ट के दौरान बच्चे

- क्विज कांटेस्ट में शामिल हुए विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के बच्चे
- नगर के कई महाविद्यालय तथा विद्यालयों में आयोजित हुए क्विज कांटेस्ट

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन विभिन्न विद्यालय महाविद्यालयों में यातायात जागरूकता से संबंधी क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें नगर के कई विद्यालय/महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों से यातायात जागरूकता के संबंध में प्रश्न पूछे गए. सही जवाब देने वाले बच्चों को वरीयता के आधार पर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी प्रदान की गई. 

इस दौरान नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान मौजूद परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि, सभी सफल विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन जिलाधिकारी के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि, बक्सर नगर के डॉ के.के. मंडल महिला महाविद्यालय, नेहरु स्मारक उच्च विद्यालय, बक्सर उच्च विद्यालय, एलबीटी कॉलेज तथा पीसी कॉलेज आदि में क्विज प्रतियोगिता आयोजित थी.


















No comments