Header Ads

विधिक जागरूकता को लेकर अधिवक्ताओं ने की बैठक ..

बताया कि, प्रदेश महामंत्री संजीव कुमार व अधिवक्ता माधुरी कुंवर की उपस्थिति में संघ कार्यालय में नवगठित इकाई का गठन हुआ था, जिसमें जिला अध्यक्ष अरुण दूबे, जिला महामंत्री द्वारिका नाथ तिवारी, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी तथा कोषाध्यक्ष के रूप में आरती राय का चुनाव हुआ था.

व्यवहार न्यायालय में बैठक करते अधिवक्ता

- परिषद की नई इकाई से अधिवक्ताओं को कराया अवगत
- नवगठित अधिवक्ता परिषद की इकाई को मिली शुभकामनाएं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में अधिवक्ता परिषद के नवगठित इकाई के उपाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं द्वारा विधिक जागरूकता संबंधित विषयों पर चर्चा हुई, साथ ही साथ अधिवक्ताओं को नवगठित इकाई से भी परिचित कराया गया. जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष ने बताया कि, प्रदेश महामंत्री संजीव कुमार व अधिवक्ता माधुरी कुंवर की उपस्थिति में संघ कार्यालय में नवगठित इकाई का गठन हुआ था, जिसमें जिला अध्यक्ष अरुण दूबे, जिला महामंत्री द्वारिका नाथ तिवारी, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी तथा कोषाध्यक्ष के रूप में आरती राय का चुनाव हुआ था.

बैठक के दौरान व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अरविंद कुमार पांडेय, दयासागर पांडेय, शशि कांत उपाध्याय, महेंद्र कुमार चौबे, विनोद मिश्र, बरमेश्वर सिंह, अरुण सिंह इत्यादि अधिवक्ताओं ने नवगठित इकाई को शुभकामनाएं भी दी.


















No comments