चौसा पैक्स अध्यक्ष का अपहृत पुत्र पुत्र मोतिहारी में बरामद, आठ अपहर्ता गिरफ्तार ..
इसके बाद मनीष के दोस्त ने मनीष के पिता को घटना की जानकारी दी. गुरुवार की रात पटना के दीघा थाने में घटना की एफआइआर दर्ज की गई. मामले के एक आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
अपहृत छात्र मनीष कुमार |
- पटना के युवक समेत आठ लिए गए हैं हिरासत में
- मोतिहारी के लॉज से हुई बरामदगी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा पैक्स अध्यक्ष मनोज कुशवाहा के पुत्र के वाले मनीष कुमार (18 वर्ष) को पुलिस ने मोतिहारी से बरामद कर लिया उसकी बरामदगी एक लॉज से हुई है बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने 8 स्थानीय युवकों को भी हिरासत में लिया है. बता दें कि, गुरुवार को पटना के पाटलिपुत्र इलाके से हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया था. वह पटना के एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर जेईई मेंस की परीक्षा देने आया था. वासपी के क्रम में उसका अपहरण कर लिया गया.
नाश्ते की दुकान से किया अपहरण
मनीष के एक दोस्त राघवेंद्र के अनुसार जेईई मेंस की परीक्षा के बाद शाम में वे एक चाय-नाश्ते की दुकान पर रुके थे. दुकान से निकतले वक्त लाल रंग की कार एक आई, जिससे निकले लोगों ने उसे धक्का देकर गिरा दिश और मनीष को अगवा कर ले गए. इसके बाद मनीष के दोस्त ने मनीष के पिता को घटना की जानकारी दी. गुरुवार की रात पटना के दीघा थाने में घटना की एफआइआर दर्ज की गई. मामले के एक आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
मनीष रंजन को सोमवार को दोपहर बाद मोतिहारी के के अम्बिकानगर मोहल्ला स्थित एक लॉज से मुक्त कराया गया. इस मामले में आठ स्थानीय युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक पटना के चांदमारी इलाके का प्रिंस पाण्डेय भी है. अन्य युवकों के बारे में पता नहीं चल सका है. मुक्त छात्र के साथ सभी गिरफ्तार युवकों को पटना पुलिस अपने साथ ले आई है जिनसे पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने को कोशिश कर रही है.
बताया जा रहा है कि, पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में पटना पुलिस की टीम मोतिहारी गई थी. मामले की पुष्टि करते हुए पाटलिपुत्र थाने के थानाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.
Post a Comment