फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता: सेमीफाइनल में भभुआ ने रांची को हराया ..
प्रतियोगिता से पूर्व खेल का उद्घाटन डॉ. रमेश सिंह, डॉ. आशुतोष सिंह व डॉ. दिलशाद अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण करके किया.
- पहले सेमीफाइनल में भिड़ी बिहार तथा झारखंड के दोनों टीमें
- मंगलवार को बक्सर के साथ जमशेदपुर की होगी भिड़ंत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: किला मैदान में आयोजित चौधरी फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान सोमवार को रांची व भभुआ टीम के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें शानदार तरीके से खेल का प्रदर्शन करते हुए भभुआ की टीम ने रांची को 3 विकेट से शिकस्त देकर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली. मैच देखने को लेकर काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.
इस दौरान टॉस जीतकर भभुआ ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. वहीं, रांची की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों का लक्ष्य दिया. जिसमें सिद्धार्थ ने सर्वाधिक 80 रन बनाए. अन्य खिलाड़ियों में सरफराज ने 28 व वसीम ने भी 19 रनों का सहयोग दिया. वहीं, अतिरिक्त के रूप में 4 रन मिले. इस दौरान प्रतिद्वंदी टीम भभुआ के रूपेश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. आशीष ने 3 व टीम के कप्तान विकास पटेल ने भी 1 विकेट लिए. इसके जवाब में बल्लेबाजी को उतरी भभुआ की टीम के आकाश ने 37 रन, विवेक ने 21 रन, राहुल ने 18 रन, कामदेव ने 15 रन, रोहित पाल ने 11 रन एवं विक्रम ने नाबाद 10 रनों की साझेदारी दी. जिसमें रांची के कप्तान शब्बीर व सोनू ने 2-2 विकेट तथा ध्रुव, सुनील व वसीम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया. लेकिन, भभुआ की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर आवश्यक रन को पूरा कर लिया और तीसरी बार फैज कप के फाइनल में जगह बंनाने में कामयाब हो गई.
प्रतियोगिता से पूर्व खेल का उद्घाटन डॉ. रमेश सिंह, डॉ. आशुतोष सिंह व डॉ. दिलशाद अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण करके किया. आयोजकों ने बताया कि मंगलवार को ग्रुप'बी'का पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा. जिसमें गत वर्ष की चैम्पियन मेजबान टीम के साथ जमशेदपुर की भिड़ंत होगी.
Post a Comment