नेताओं ने किया है लोगों को दिग्भ्रमित, नहीं हुआ है समझौता - डॉ.मनोज
बताया कि, हड़ताल अवधि जो एक जनवरी आठ जनवरी तक थी उसमें पॉश मशीन के द्वारा प्रतिदिन राशन- किरासन वितरण की बात सामने आ रही है, जिसे अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी बताया गया है.
- फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की हुई बैठक.
- जिलाध्यक्ष ने कहा, जारी रहेगा संघर्ष.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मनोज यादव ने कहा कि, बिहार में डोर स्टेप डिलीवरी लागू है, इसलिए दुकानदार गोदाम पर खाद्यान्न लेने के लिए नहीं जाएंगे.
उन्होंने बताया कि, हड़ताल अवधि जो एक जनवरी आठ जनवरी तक थी उसमें पॉश मशीन के द्वारा प्रतिदिन राशन- किरासन वितरण की बात सामने आ रही है, जिसे अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी बताया गया है. वही नहीं, हड़ताल पर रहे संगठन के लोगों ने आठवें दिन हड़ताल समाप्त की तो सरकार द्वारा किसी प्रकार का समझौता हस्ताक्षर नहीं किया गया है. प्रधान सचिव खाद्य आपूर्ति के प्रधान सचिव के कार्यालय से पता करने पर पता चला कि 300 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन देने की बात सरकार द्वारा नहीं मानी गई है. जबकि, हड़ताली नेताओं द्वारा मीडिया में बयान देकर पीडीएस दुकानदारों को दिग्भ्रमित किया गया है. यही नहीं किसी प्रकार का मांग पत्र या समझौता पत्र जिलाधिकारी कार्यालय को भी नहीं मिला है. ऐसे में मानदेय अथवा 300 रुपये कमीशन के लिए बिहार सरकार एवं भारत सरकार से लड़ाई जारी रहेगी लेकिन, लाभुकों को खाद्यान्न एवं कि राशन का वितरण करते रहेंगे.
डॉ. मनोज ने बताया कि, विगत दिनों खाद्य आपूर्ति के प्रधान सचिव पंकज कुमार पाल एवं प्रदेश अध्यक्ष असलम तथा महासचिव देवेंद्र रजक एवं अन्य पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई है जिसमें 6 सूत्री मांगों पर विचार किया गया ऐसे में उम्मीद है कि यह मांग शीघ्र पूरी होगी. बैठक में वरीय उपाध्यक्ष ललन सिंह, कपिल मुनि ठाकुर, हृदयानंद मिश्र, दयानंद यादव, सुनील कुमार सिंह, शिव नारायण यादव, व्यास मुनि राय, सुरेंद्र प्रसाद, चंद्रदेव सिंह, गोपाल प्रसाद, हरिनारायण सिंह, तलिबन साह, ब्रजकिशोर सिंह, भरत पाल, सुभाष राम, गुलाब रजक, अश्विनी कुमार सिंह, हरेंद्र पासवान, बैजनाथ यादव, महेंद्र पासवान समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment