Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में गौमांस तस्कर को स्कोर्पियो में गायों के साथ किया गया गिरफ्तार ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह तकरीबन 4:45 बजे यादव मोड़ के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो से दो गायों को ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया साथ ही वाहन समेत दोनों गायों को कब्जे में लेते हुए थाने में लाया गया |  बताया जा रहा है कि सुबह गश्ती के दौरान लौट रहे थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा एक काले रंग की स्कोर्पियो को सामने से आता देख रोका गया लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस द्वारा पीछा कर उसे पकड़ा गया | पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसके होश उड़ गए गाड़ी में दो गायों को बैठा कर रखा गया था, और बाहर किसी को पता न चले इसलिए गाड़ी के शीशे पर ब्लैक फिल्म चढ़ाई हुई थी | गाड़ी के साथ गिरफ्तार चालक से पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम चला कि वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलारीगंज थाना क्षेत्र के के नासिरपुर गाँव निवासी मोहम्मद मुस्किम का पुत्र मोहम्मद आमिर है, तथा वह गायों को चौसा मेले में बेचने के लिए लेकर आया था | हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया की गाड़ी में गायों को जिस तरह से रखा गया था उसे यह साफ स्पष्ट हो रहा था की गायों को मेले में बेचने के लिए नहीं बल्कि गौ मांस की तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है | संभव है कि कुछ और खुलासे सामने आए  | 
- बक्सर से विक्रम तिवारी की रिपोर्ट














No comments