Buxar Top News: तिहरे हत्याकांड के बाद एक बार फिर सहमा राजपुर, हथियार और कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना पुलिस ने हथियार तथा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है | गिरफ़्तार व्यक्ति संभवतः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा था | मामले में में राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर गांव के रहने वाले मलिक राम(37 वर्ष) पिता स्वर्गीय बालचंद्र राम को राइफल तथा चार कारतूस के साथ पकड़ा गया है | गिरफ्तारी उस समय हुई जब राजपुर थाना पुलिस गश्ती पर निकली हुई थी तभी राजपुर तथा धनसोई थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके इस्माइलपुर गांव में यह व्यक्ति राइफल के साथ देखा गया जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया | थानाध्यक्ष ने बताया कि इस व्यक्ति पर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं |
संभावना जताई जा रही है कि वह व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आया था | हालांकि, बताते चले कि राजपुर थाना क्षेत्र हाल के दिनों में काफ़ी अशांत रहा है जहाँ कुख्यात नक्सली सुरेश राजभर के भाई ने घर में घुस कर चिकित्सक के परिजनों को निर्ममता से गोली मारकर कर मौत के घाट उतार दिया था | बताया जाता है कि इस तिहरे हत्याकांड में भी राइफल का ही इस्तेमाल किया गया था | दूसरी तरफ़ इस घटना के दिन बाद ही एक महादलित की हत्या भी कर दी गयी थी |
प्रदेश स्तर पर चर्चा में रहे तिहरे हत्या कांड में जहाँ पुलिस अब तक खाली हाथ थी वहीं फिर हथियार तथा कारतूस के साथ इस गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है कि इलाके में अब भी अपराधी सक्रीय हैं |
समाचार संकलन: शंकर पांडेय |
Post a Comment