Header Ads

Buxar Top News: ट्रेन से कूदकर भागा कैदी आया गिरफ्त में ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रिमांड होम जाने के क्रम में बक्सर रेलवे स्टेशन से फरार एक बाल कैदी को मुफस्सिल थाना पुलिस ने चौसा से बरामद कर लिया है | बाल कैदी का नाम आशुतोष कुमार पिता राजेंद्र पांडेय है जो कि कोरान सराय थाना क्षेत्र के सनकी पुल के पास का रहने वाला है | सजा निर्धारित होने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस इस कैदी को ट्रेन के द्वारा आरा रिमांड होम मे लेकर जा रही थी इसी दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन से वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था | जिसको लेकर जीआरपीद्वारा कांड संख्या 50/17 दर्ज किया गया था | पुलिस गिरफ्तार कैदी को पुनः रिमांड होम भेजने की तैयारी में लग गई है | जीआरपी थाना प्रभारी अली अकबर खान ने बताया कि उक्त किशोर को चोरी वगैरह के किसी केस में बक्सर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिससे 30 जून 2017 की सुबह तकरीबन 9:00 बजे पुलिस लेकर आरा रिमांड होम पहुंचाने जा रही थी, इसी दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन से वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया जिसको लेकर जीआरपी में कांड संख्या 50/17 दर्ज किया गया है |














No comments