Header Ads

Buxar Top News: पंचकुला: राम रहीम रेप केस में दोषी, हिंसा में 11 की मौत, चार राज्यों में अलर्ट, दिल्ली मेट्रो भी अलर्ट पर ...




बक्सर टॉप न्यूज़, नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में दोषी क़रार दिए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में हिंसक घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है.

दोनों राज्यों में कई स्थानों पर डेरा समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें हुई हैं. मरने वालों की ये संख्या केवल पंचकुला की हैं. कई लोग घायल भी हुए हैं.

हरियाणा के पंचकुला और पंजाब के फिरोजपुर, बठिण्डा और मानसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. फतेहाबाद, जयतो और फरीदकोट को रेड अलर्ट पर रखा गया है.

पंजाब और हरियाणा में हिंसक घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है

एक नज़र में ताजा हालात

संगरूर में पुलिस ने चार लोगों को पेट्रोल बम के साथ गिरफ्तार किया है. पंचकुला में कुछ सरकारी इमारतों में भी आग लगा दी गई है.हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने एक बयान जारी कर बताया, "हमने पंचकुला में कर्फ्यू लगाया है. आगे की कार्रवाई के लिए हरियाणा कैबिनेट की बैठक की जा रही है."हरियाणा और पंजाब में हो रही हिंसा का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है. रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बीबीसी से बात करते हुए बताया है कि उत्तर रेलवे ने इस रूट से आने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है.रेलवे प्रवक्ता ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो डिब्बों को आग लगाए जाने की घटना पर स्पष्टीकरण भी दिया है. सक्सेना ने कहा, "आनंद विहार में एक घटना सामने आई थी लेकिन ये डिब्बे यार्ड में खड़े थे और किसी ने इनमें आग लगा दी. लेकिन किसी भीड़ के इसमें शामिल होने की बात सामने नहीं आई है."हिंसा की घटनाओं के चलते 26 अगस्त को पंजाब के कई ज़िलों में स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के लिए कहा गया है. राजस्थान के गंगानगर ज़िले में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं.

उधर, डेरा सच्चा सौदा के एक प्रवक्ता डॉक्टर दिलावर इंशा ने कहा है, "हमारे साथ अन्याय हुआ है. हम अपील करेंगे. हमारे साथ वही हुआ है जो इतिहास में गुरुओं के साथ हुआ था. डेरा सच्चा सौधा मानवता की भलाई के लिए है. सभी शांति बनाएं रखें."

पंचकुला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने गुरमीत राम रहीम को यौन अपराध के एक मामले में दोषी क़रार दिया है. अदालत उन्हें इस मामले में 28 अगस्त को सज़ा सुनाएगी.


समर्थक भड़के , 11 मरे

पंजाब के मानसा और मलोट में रेलवे स्टेशन को डेरा समर्थकों ने आग लगा दी है. फिरोजपुर में प्रशासन ने कर्फ्यू जैसे क़दम उठाने के लिए कहा है. अमृतसर और तरणताल में पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक हो रही है.रेड अलर्ट के साथ-साथ सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों से डेरा समर्थकों द्वारा हिंसा की ख़बरें मिल रही हैं. सुरक्षा बलों और डेरा समर्थकों के बीच झड़प में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कई लोग घायल हुए हैं.


कई लोग घायल हुए हैं. बेकाबू भीड़ ने मीडिया के ओबी वैंस के साथ तोड़-फोड़ की है. कुछ ओबी वैन को आग के हवाले भी किया गया है. पंचकुला में गुरमीत राम रहीम के समर्थकों पर काबू रखने के लिए पुलिस ने टियर गैस और फायरिंग की है.हरियाणा के पंचकुला और पंजाब के फिरोजपुर, बठिण्डा और मानसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है.उधर, पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने डेरा समर्थकों से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि हम किसी को राज्य में माहौल ख़राब करने की इजाजत नहीं देंगे.


क्या है केस

मई 2002 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए डेरा की एक साध्वी ने गुमनाम पत्र तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भेजा था. जिसकी एक प्रति पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भी भेजी गई.हाईकोर्ट ने 24 सितंबर 2002 को साध्वी यौन शोषण मामले में जांच के आदेश दिए.पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 10 नवंबर 2003 को सीबीआई को एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश जारी किए.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर लगे बलात्कार के आरोपों के मामले में 25 अगस्त को फ़ैसला आना है. 
31 जुलाई 2007: हत्या और साध्वी यौन शोषण मामले में जांच पूरी. सीबीआई ने तीनों मामलों में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को मुख्य आरोपी बनाया. डेरा ने सीबीआई के विशेषजज को भी धमकी भरा पत्र भेजा जिसके चलते जज को भी सुरक्षा मांगनी पड़ी.25 अगस्त, 2017: राम रहीम को रेप के मामले में पंचकुला की सीबीआई अदालत ने दोषी क़रार दिया, सजा पर फ़ैसला 28 अगस्त को.

 अभी अभी मिली खबर के अनुसार दिल्ली दिल्ली मेट्रो को भी अलर्ट पर रखा गया है साथ ही रहते एवं बचाव बचाव कार्य के लिए जीना भी सड़कों पर उतर गई है














No comments