Header Ads

Buxar Top News: बाढ़ की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी गंभीर, समीक्षात्मक बैठक में कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी बाढ़ की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में संपन्न की गई। उपस्थित सभी पदाधिकारियों के परिचय प्राप्त करने के बाद बाढ़ प्रभावित होने वाले क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर राजस्व गांवों के परिवारों की सूची उपस्थित करने का निर्देश दिया गया, ताकि बाढ़ आने पर राहत सामग्री पहुंचाया जा सके। बाढ़ प्रभावित होने वाले पांचों अंचल के अंचलाधिकारी से सरकारी एवं निजी नाव की स्थिति की जानकारी ली गई तथा सभी नावों को खुद जाकर देख लेंगे की चल रही हैं या नहीं। बचे हुए नावों का भी पंजीकरण कराकर एक सप्ताह के अंदर पंचायतवार नाविक का नाम एवं मोबाईल नं. निबंधन के साथ उपलब्ध कराया जाना है। बाढ़ से प्रभावित हो जाने पर सभी सीओ स्थानीय स्तर पर चूड़ा, चीनी, चना, सतू, चावल, दाल, नमक आदि की व्यवस्था संपर्क कर तैयार रखेंगे, ताकि आवश्यकता पर तत्काल प्रभावित लोगों को उपलब्ध कराया जा सके। मुखिया, पूर्व मुखिया, सरपंच, पूर्व सरपंच, राजस्व कर्मी, आशा कार्यकर्ता, चैकीदार, अन्य सामाजिक कार्यकर्ता आदि का नाम एवं मोबाईल नं. वार्डवार रखना है ताकि आवश्यकतानुसार इनसे संपर्क कर स्थिति की जायजा लेकर कार्यों का निष्पादन कराया जा सके। तटबंधों की सुरक्षा हेतु चैकीदारों द्वारा निगरानी रखी जानी है। इनसे संपर्क बराबर बनाये रखना है। उपलब्ध जिला स्तर पर पोलीथिन में से कुछ रखकर शेष सभी प्रभावित क्षेत्र को सीओ को उपलब्ध करा देना है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग शीघ्र कर सके। पिछले वर्ष बाढ़ के समय कहा-कहां शिविर लगा था। किस स्कूल में लोगों को ठहराया गया था, चिह्नित कर वहां पर्याप्त मात्रा में शौचालय एवं पानी की व्यवस्था करने हेतु तैयार रहना है। मिस्त्रियों से संपर्क बनाकर रखना है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर 24 घंटा के अंदर इसकी व्यवस्था कर ली जाये। शिविरों में खाना बनाने वालों एवं राशन की आपूर्ति करने वालों से भी संपर्क बनाकर तैयार रहना है, ताकि जरूरत पड़ने पर शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि चूना, ब्लीचिंग पाउडर एवं आवश्यक दवाइयों की व्यव्स्था कर ली गई है। जरूरत पड़ने पर कमी नहीं होगी। जिला पशु पालन पदाधिकारी द्वारा भी बताया गया कि चारा एवं दवा का टेंडर कर लिया गया है। सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि पशुओं के ठहरने के स्थलों का चिन्हित कर लिया जाये, तथा इसी सूची को पशुपालन पदाधिकारी को सौंप दी जाये। पिछले बाढ़ के समय महाजाल की आवश्यकता नहीं पड़ी, पर दो महाजाल की व्यवस्था कर ली गई है। सभी अंचलों के गोताखोरों की जानकारी ली गई तथा इन्हें पूर्ण रूप से प्रशिक्षण देकर पंचायतवार तैनात कर देना है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ आने पर आगामी फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है, इसकी पूर्ति कर दी जायेगी। पिछले बाढ़ के क्षतिग्रस्त फसलों के लिए राशि उपलब्ध होने वाला है, लिस्ट तैयार है। इसकी अनुश्रवण एक सप्ताह के अंदर समिति द्वारा कर लेने का निर्देश सभी सीओ दिया गया। पिछले क्षतिग्रस्त सभी सड़कों की मरम्मति कर ली गई है। कुछ बचे का शीघ्र कर देने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित हैं। प्रखण्ड स्तर पर भी स्थापित कर लेना है तथा दो सिफ्ट में कर्मी प्रतिनियुक्ति रहेंगे और सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहेंगे। बैठक में एसपी एवं डीडीसी के साथ सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। 














No comments