Header Ads

विधायक तथा जिला पार्षद ने आयोजित किया मैत्री भोज, विधायक ने की किसान महापंचायत की घोषणा ..

सदर विधायक ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए विधानसभा में अपने द्वारा उठाए गए प्रश्न की भी विधिवत जानकारी दी

- मैत्री भोज में शामिल हुए विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज.

- किला मैदान में आयोजित होगी किसान महापंचायत.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पंचकोसी परिक्रमा के आखरी पड़ाव बक्सर में शनिवार को सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी तथा जिला पार्षद अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही ने अलग-अलग जगहों पर मैत्री भोज का आयोजन कर लोगों को लिट्टी चोखा का प्रसाद ग्रहण कराया. मैत्री भोज के दौरान उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए विधानसभा में अपने द्वारा उठाए गए प्रश्न की भी विधिवत जानकारी दी. साथ ही क्षेत्र एवं राज्य से जुड़े अन्य आवश्यक समस्याओं से भी सदन को अवगत कराने संबंधित जानकारी लोगों को दी. मौके पर उन्होंने बताया कि दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में किसानों के हक एवं आवश्यकताओं की मांग के लिए किसान महापंचायत का आयोजन बक्सर किला मैदान में किया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति रहेगी. इस दौरान जिले के किसानों के जागरण के लिए विधायक एवं अन्य प्रबुद्ध जनों द्वारा किसान महापंचायत रथ को रवाना किया गया. विधायक ने बताया कि किसान महापंचायत में मुख्य मुद्दे किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य, सिंचाई की समुचित व वैकल्पिक व्यवस्था, फसल बीमा योजना का वास्तविक लाभ, खाद एवं बीज का उचित मूल्य सही समय पर देना सुनिश्चित करना है.

दोनों स्थानों पर शासन-प्रशासन तथा समाजसेवी एवं आम जनमानस के बीच से आए विभिन्न हस्तियों का जमावड़ा लगा हुआ था. जिनमें प्रमुख रूप से व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश सिंह, कुंवर विजय सिंह, दिलीप वर्मा, राजद नेता भरत यादव, चंचल उपाध्याय, जय प्रकाश उर्फ नंदू भाई, बंगा यादव, मोहन यादव,  हरी शंकर त्रिवेदी, बजरंगी मिश्रा, कमलेश पाल, कामेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, कृष्णानंद सिंह, प्रदीप राय, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुशील राय, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन, प्रदेश महासचिव अशोक सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, अटल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि जी तिवारी, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शैलेश राय, रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, मुखिया मुन्ना सिंह, जयप्रकाश कुमार, ललक राय, समाज सेविका लता श्रीवास्तव, जदयू नेता संजय सिंह, युवा नेता कमलेश सिंह, कांग्रेस नेता उमा शंकर पांडेय, पंकज उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, मिथिलेश चौबे, लक्ष्मण चौबे, स्नेहाशीष वर्धन, झुन्ना शुक्ला, अमरेंद्र दुबे, जमाल अली, त्रिभुवन पाठक, संदीप ठाकुर, अरुण पांडेय, सुरेश संगम, नगर परिषद के लगभग सभी वार्ड पार्षद तथा जिला परिषद सदस्यों समेत कई लोग मौजूद थे.
























No comments