Header Ads

हरेंद्र नाथ बने नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ..

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र नाथ दुबे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रभार में चल रहे थे. न्यायिक सूत्रों की माने तो आगामी मंगलवार तक जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदभार ग्रहण कर लेंगे


- पटना उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कई न्यायाधीशों का किया गया है स्थानांतरण/ पदस्थापन.

- मधेपुरा कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश हैं श्री हरेंद्र नाथ


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पटना उच्च न्यायालय रजिस्ट्रार जेनरल के द्वारा 30 नवंबर को जारी एक पत्र के आलोक में विभिन्न जिलों के व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा 18 न्यायाधीशों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया है. जिसमें बक्सर व्यवहार न्यायालय में कुछ दिनों से रिक्त चल रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर भी नए न्यायाधीश का पदस्थापन किया जा रहा है.

इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यवहार न्यायालय मधेपुरा के कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश हरेंद्र नाथ को  बक्सर व्यवहार न्यायालय का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया जा रहा है.  दरअसल, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए. के. श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त हो जाने के पश्चात बक्सर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र नाथ दुबे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रभार में चल रहे थे. न्यायिक सूत्रों की माने तो आगामी मंगलवार तक जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदभार ग्रहण कर लेंगे.

- न्यायालय संवाददाता राघव पांडेय की रिपोर्ट
























No comments