4 फरवरी को बक्सर में होंगी हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण तिवारी ..
जिला कार्यकारिणी की एक आपात बैठक सोमेश्वर स्थान (बीबीगंज) मे संगठन के नेता मुकुन्द सनातन के आवास पर हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्षा के 4 फरवरी डुमरांव, बक्सर, शाहपुर के कार्यकर्मो को सफल बनाने का निर्णय हुआ.
बैठक करते पार्टी कार्यकर्ता |
- कार्यक्रमों की तैयारी के लिए आयोजित हुई बैठक.
- पार्टी कार्यकर्ताओं ने 3 फरवरी को आंदोलन की कही बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हिन्दू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा स्व. कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी का आगमन आगामी 4 फरवरी को बक्सर मे हो रहा है. हिन्दू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा के आगमन एवं स्वागत कार्यक्रम के साथ ही पटना मे सरस्वती मूर्ति विसर्जन जूलूस पर हमले का विरोध दर्ज कराने के लिए 3 फरवरी को आहूत आंदोलन की रणनीति बनाने हेतु हिन्दू समाज पार्टी जिला कार्यकारिणी की एक आपात बैठक सोमेश्वर स्थान (बीबीगंज) मे संगठन के नेता मुकुन्द सनातन के आवास पर हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्षा के 4 फरवरी डुमरांव, बक्सर, शाहपुर के कार्यकर्मो को सफल बनाने का निर्णय हुआ.
बैठक में जिलाध्यक्ष दुर्गेश उपाध्याय, संगठन मंत्री राजेश पासवान, जिला प्रवक्ता राजीव पाठक, जिला सोशल मिडिया प्रभारी आदित्य आर्या, जिला मंत्री पंकज उपाध्याय, बिहार प्रदेश कार्यवाहक अश्विनी कुमार एवं पार्टी के पूर्व जिला प्रभारी मुकुन्द सनातन आदि शामिल थे.
Post a Comment