Header Ads

समाजसेवी स्व. रामसूरत राय की पुण्यतिथि पर आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन ..

कार्यक्रम का प्रारंभ चरित्रवन स्थित ऐप्टेक सह स्मृति कालेज परिसर से हुआ. जहां गरीब जरूरतमंद नर-नारियों को गर्म कपड़े, जैकेट्स, शॉल, साड़ी एवं खाद्य सामग्री देकर सम्मानित एवं सहयोग किया गया.
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि

- पटना के कीर्तन मंडली ने प्रस्तुत किए भजन.
- जरूरतमंदों को दिए गए ऊनी वस्त्र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाजसेवी स्वर्गीय रामसूरत राय की 13 वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों द्वारा स्वर्गीय राय के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गंगाजली देवी ने दीप प्रज्वलन कर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की.

इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने उन्हें गुप्तदान -महादान में विश्वास करने वाला शख्सियत बताया. गरीब मेधावी छात्रों के सदैव हितकारी मदद करने वाले एवं गरीब कन्याओं की शादी में मदद हेतु समर्पित ऐसे व्यक्तित्व को नमन कर प्रेरणा लेना चाहिए. अतिथियों ने कहा कि अभियंत्रण सेवा में रहते हुए ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ छवि बनाए रखना तथा समाज हित में काम करने वाले ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है.
जरूरतमंद को कंबल उढ़ाते समय ली गई तस्वीर

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इस्कॉन, पटना की प्रवचन सह कीर्तन मंडली थी. जिसमें हरी प्रेमदास, विजय कृष्णदास, रामायण दास, शहा दास, दर्शा दास ने श्री राम-कृष्ण कीर्तन तथा अपने प्रवचन से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

मौके पर विजय कृष्ण दास जी ने कहा कि आत्मा कभी मरती नहीं। यह तो एक शरीर से दूसरे शरीर को धारण कर लेती है.स्थूल शरीर ही नश्वर होता है. पूर्वजों को याद करना उनके सद्गुणों को व्यवहार में लाना और उनके आदर्शों पर चलना यह संस्कारवान होने का प्रतीक है.

कार्यक्रम का प्रारंभ चरित्रवन स्थित ऐप्टेक सह स्मृति कालेज परिसर से हुआ. जहां गरीब जरूरतमंद नर-नारियों को गर्म कपड़े, जैकेट्स, शॉल, साड़ी एवं खाद्य सामग्री देकर सम्मानित एवं सहयोग किया गया. ततपश्चात रामरेखा घाट, सिंडिकेट, कलेक्टेरियेट, आदर्श नगर सहित विभिन्न जगहों पर कीर्तन-भजन के बीच दर्जनों जरूरतमंदों के बीच ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया.

कार्यक्रम में रामानंद तिवारी, दीप नारायण सिंह, ओंकार दास, कुमार नयन, डॉ,.राम नाथ ओझा, बालेश्वर शर्मा, मिथिलेश ठाकुर, इंजीनियर रामाधार सिंह, लीलावती देवी, मिथिलेश राय, दयाशंकर ओझा ,अजीत चौबे, इंजीनियर रवि प्रकाश, मुकेश मिश्रा, प्रकाश, रंजन, प्राची सहित दर्जनों शुभचिंतक उपस्थित थे.

अंत में सभी भक्तों एवं अतिथियों को ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.













No comments