Header Ads

दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ ..

गुरुवार की रात दुकानदार दुकान बंद कर कर अपने घर चला गया. सुबह में उन्हें दुकान में चोरी हो जाने की खबर मिली

- नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित मोबाइल दुकान से हुई चोरी.

- लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान हैं लोग.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस की मुस्तैदी को ठेंगा दिखाते हुए चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार की रात चोरों ने मेन रोड स्थित मोबाइल दुकान का शटर तोड़ लाखों के मोबाइल सहित 30 हज़ार की नगदी एवं एक लैपटॉप की चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

बताया जा रहा है कि सिविल लाइन के राजा कुमार सिंह उर्फ राजन कुमार सिंह की मोबाइल दुकान शहर के मेन रोड में देना बैंक के कटरे में स्थित है. गुरुवार की रात दुकानदार दुकान बंद कर कर अपने घर चला गया. सुबह में उन्हें दुकान में चोरी हो जाने की खबर मिली. जब घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो शटर तोड़कर चोरी की गई है. चोरों ने दुकान से 54 मोबाइल एक लैपटॉप और दुकान में रखे लगभग 30 हज़ार रुपये चुरा ले गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल में लगी है.


बताते चलें कि आजकल चोरों का मनोबल आसमान छू रहा है. चोर आसानी से वारदात को अंजाम देते हैं. कुछ दिन पूर्व स्टेशन रोड स्थित गौशाला मार्केट के दो दुकान में चोरों ने एक ही दिन  चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं एक दुकान में तो चोरों ने दोबारा चोरी की घटना को अंजाम दिया. गुरुवार की रात जहां चोरों ने चोरी की उसी कटरे में  देना बैंक का ब्रांच स्थित है. हालांकि, चोरों ने बैंक के तरफ अपना रुख अख्तियार नहीं किया. चोर अगर अपने कदम बैंक के तरफ बढ़ाते तो एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी.
























No comments