Buxar Top News: बड़ी खबर: बक्सर के चिकित्सक तुवलु में देंगे अपनी सेवाएं ..
उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर, बिहार और देश के डॉक्टरों से अपील की है कि वे तूवलु में अपना सहयोग दे. ताकि प्रशांत के इस देश को अच्छी चिकित्सा प्राप्त हो सके तथा भारत और तूवलु के बीच चिकित्सक-चिकित्सा संबंधो को मज़बूती मिल सके.
- पाँच देशों की यात्रा पर मंगलवार को तुवलु पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री.
- चिकित्सा क्षेत्र में बेहतरी के लिए भारत से जाएंगे चिकित्सक.
बक्सर टॉप न्यूज़, नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण स्वास्थ्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे अपनी पाँच देशों की यात्रा पर मंगलवार को तूवलु पहुँचे जहाँ एयरपोर्ट पर वहाँ के प्रधानमंत्री एनेले सोपोआगा और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों उनका स्वागत किया. श्री अश्विनी चौबे भारत सरकार की तरफ़ से पहले प्रतिनिधि हैं जिन्होंने तूवलु का दौरा किया है.
इस आशय की जानकारी देते हुए सांसद के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि वहाँ पहुँच कर उन्होंने तूवलु के गवर्नर जर्नल लकोबा इतालेलि से भारत तूवलु द्विपक्षीय संबंधो पर बात की. मंत्री जी ने कहा कि “ भारत और तूवलु के बीच सम्बंध काफ़ी निकट और दोस्ताना है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने चौदह पैसिफ़िक देशों के “ फ़ोरम फ़ॉर इंडिया पैसेफ़िक आइलेंड्स कोऑपरेशन” शिखर सम्मेलन का आयोजन किया था। इनसे संबंधो को बहुत बल मिला. हाल के वर्षों में इन संबंधो में तेज़ गति से विकास हुआ.
मंत्री जी ने तूवलु के प्रधानमंत्री से चर्चा करते हुए कहा कि “ हम महामहिम के नई दिल्ली में 11 मार्च 2018 को अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन के स्थापना सम्मेलन में भाग लेने से अत्यंत प्रसन्न हैं. हम इसके लिए तूवलु सरकार की सराहना करते हैं कि उन्होंने अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन के फ़्रेमवर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं और उसे रेटिफ़ाई किया है.
मंत्री जी ने बहुपक्षीय मंचो पर भारत की उम्मीदवारी का समर्थन के लिए तूवलु के बहुमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही इंटेरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन के काउंसिल के लिए भारतीय उम्मीदवारी के दुबारा चुनाव के लिए तूवलु के बहुमूल्य सहयोग के लिए अनुरोध किया है.
मंत्री जी ने “सी डैक“ जो सूचना प्रोदयोगिकी के क्षेत्र में भारत सरकार की प्रमुख संस्था है. यह संस्था इस परियोजना के कार्यान्वयन पर काम करेगी। सी ई आई टी के स्थापना से पूरे प्रशांत क्षेत्र में दूर-चिकित्सा और दूर-शिक्षा नेटवर्क पर काम किया जा सकेगा जो भारत के प्रधानमंत्री की वचनबद्धता भी है. इसके एम ओ यू के प्रारूप को शीघ्र दिए जाने के लिए मंत्री जी ने अनुरोध किया.
मंत्री जी ने बताय कि “भारत सरकार ने तूवलु को दी जाने वाली राशि को 2 लाख यू एस डालर वार्षिक तक बढ़ा दिया है और इसे अगले वर्षों में भी उपयोग किया जा सकेगा. इससे हमारे विकास सहयोग का दायरा व्यापक होता है. उन्होंने तूवलु डिवेलप्मेंट फ़ंड के लिए तूवलु के प्रधानमंत्री को चेक दिया और कहा कि “मुझे बहुत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है”.
तूवलु के स्वास्थ्य मंत्री की इच्छा है कि दो-तीन डॉक्टर डेपुटेशन पर तूवलु आ जाए तो इस पर सहमति जताते हुए मंत्री जी ने कहा कि इन प्रस्ताओं के प्राप्त होने पर शीघ्र से शीघ्र भिजवाने का प्रयास करेंगे. मंत्री जी ने तूवलु को हेल्थ टुरिज़म के रूप में विकसित करने के लिए हर सम्भव सहयोग देने के लिए सहमति जताई. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर, बिहार और देश के डॉक्टरों से अपील की है कि वे तूवलु में अपना सहयोग दे. ताकि प्रशांत के इस देश को अच्छी चिकित्सा प्राप्त हो सके तथा भारत और तूवलु के बीच चिकित्सक-चिकित्सा संबंधो को मज़बूती मिल सके. “ हम कामना करते हैं कि इस देश को हम एक मित्र के रूप में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा सके”.
Post a Comment