Header Ads

Buxar Top News: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला चीनी मिल इलाका, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम ..



चंदन के घरवालों का आरोप है कि अपराधियों में शामिल आलोक ठाकुर, विक्की मिश्रा एवं अन्य घर घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट की.
घटनास्थल पर गिरा गोली का खोखा

- ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत में है लोग 
- आपराधिक घटनाओं में कई दफे जेल जा चुके चंदन गिरी के घर पर हुआ हमला.
- हमलावरों का रहा है पुराना अपराधिक इतिहास, घर में घुस महिलाओं से दुर्व्यवहार का भी लगाया आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर:  नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल इलाके में रामबालक गिरी के आवास पर देर शाम तकरीबन 10:30 बजे तीन मोटरसाइकिलोों पर नौ की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराध कर्मियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत का माहौल कायम हो गया. 


घटना के संबंध में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी पूर्व के अपराधी रहे चंदन गिरी को ढूंढते हुए पहुंचे थे सबसे पहले उन्होंने चंदन के दादा रामबालक गिरी के साथ गाली गलौज करते हुए उनके पोते चंदन गिरी के बारे में पूछने लगे. रामबालक गिरी जो काफी बुजुर्ग अवस्था के हैं उन्होंने ने कहा कि वह घर पर नही है. वह शाम को हीं किसी मित्र के यहां जन्मदिन पार्टी मे गया है.
चंदन के घरवालों का आरोप है कि अपराधियों में शामिल आलोक ठाकुर, विक्की मिश्रा एवं अन्य घर घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट की.

वापस जाते हुए आलोक ठाकुर एवं विक्की मिश्रा ने तीन राउंड फायरिंग किया जिसमें एक युवती गोली की शिकार होते होते बची.

सूत्रों के मुताबिक उक्त सभी अपराधी तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे जिसमें दो अपाची एवं एक पैशन-प्रो मोटरसाइकिल थी. सभी अपराधी चीनी मिल एलबीटी कॉलेज के रास्ते बाईपास की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं.

मामले में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के अपराधिक प्रवृत्ति के है तथा कई कांडों में शामिल रहे हैं. आपसी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे.

ज्ञात हो कि इस इलाके में इसी माह में बसपा नेता खूंटी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, पुनः इस वारदात से लोग भयाक्रांत हो गए हैं.
















No comments