Buxar Top News: रामरेखा घाट तथा आसपास के इलाकों में पुलिस ने की सघन छापेमारी, अवैध कारोबारियों के बीच मचा हड़कंप.
सूचना पर बक्सर पुलिस सक्रिय हो गई तथा रामरेखा घाट के आसपास के इलाकों में चिन्हित स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारियाँ की.
- पुलिस को
कई दिनों से मिल रही थी अवैध व्यापार की शिकायतें.
- महिला व पुलिस बलों की सहायता से लगभग तीन घंटे तक हुई सघन तलाशी.
- महिला व पुलिस बलों की सहायता से लगभग तीन घंटे तक हुई सघन तलाशी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व प्रसिद्ध रामरेखा घाट पर शराब के अवैध विक्रय तथा
देहव्यापार के अड्डों के चलने की सूचना पर बक्सर पुलिस सक्रिय हो गई आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद के नेतृत्व में महिला एवं पुरुष बलों द्वारा रामरेखा
घाट के आसपास के इलाकों में चिन्हित स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारियाँ की.
अचानक
हुई इस कारवाई से अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया. लगभग तीन घंटे तक चले इस
सघन ऑपरेशन में नगर थाना के महिला एवं पुरुष बलों द्वारा आसपास के कई घरों
तथा धर्मशालाओं की तलाशी ली गई. हालांकि, इस कारवाई में पुलिस के हाथों कुछ भी नहीं लगा. माना जा रहा है कि, अवैध कारोबारी भनक लगते ही
भाग निकलने में सफल रहे.
Post a Comment