Header Ads

Buxar Top News: अस्पताल की कुव्यवस्था की भेंट चढ़ गई गर्भवती महिला, ढाई घंटे तड़पते हुए जच्चा बच्चा दोनों ने तोड़ दम, घटना को नकार रहा अस्पताल प्रबंधन !

गर्भवती महिला स्ट्रेचर पर पड़ी पड़ी दर्द से कराहती रही. शाम के तकरीबन 5:00 बजे जब डॉक्टरों की संवेदना जागी तब तक गणेश प्रजापति की पत्नी रीना एवं उसका गर्भस्थ शिशु दोनों ही दम तोड़ चुके थे.

- डुमराँव अनुमंडल अस्पताल से बक्सर किया गया था रेफर
- परिजनों का आरोप ढाई घंटे से अधिक समय तक नहीं पहुंचे चिकित्सक.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की भेंट गर्भवती एवं उसका गर्भस्थ शिशु चढ़ गया. जानकारी के अनुसार डुमराव थाना क्षेत्र के नंदन गांव के रहने वाले गणेश प्रजापति अपनी गर्भवती पत्नी रीना देवी (28 वर्ष) को लेकर डुमराँव अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें बक्सर रेफर कर दिया गया दोपहर करीब 2:30 बजे बक्सर पहुंचने के बाद चिकित्सकों की कमी का हवाला देकर अस्पताल प्रबंधन परिजनों को ऊपर नीचे का चक्कर लगवाता रहा और गर्भवती महिला स्ट्रेचर पर पड़ी पड़ी दर्द से कराहती रही. शाम के तकरीबन 5:00 बजे जब डॉक्टरों की संवेदना जागी तब तक गणेश प्रजापति की पत्नी रीना एवं उसका गर्भस्थ शिशु दोनों ही दम तोड़ चुके थे. बाद में चिकित्सकों द्वारा कागजी प्रक्रिया को पूरा करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया. मामले के सामने आने के बाद परिजनों ने कुछ देर बवाल काटा लेकिन अंततः लोगों द्वारा समझाएं बुझाने के बाद वह इस घटना को नियति का खेल मानकर मृतिका का शव लेकर चले गए. 

हालांकि, इसके बाद एक बड़ा सवाल पूरे सिस्टम पर खड़ा हो गया. मामले में अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि महिला जब अस्पताल पहुंची थे तभी लगभग मृत हो चुकी थी. ऑन ड्यूटी चिकित्सक योगेंद्र कुमार ने उसका इलाज किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.










No comments