Header Ads

Buxar Top News: बक्सर के सम्मान की पहचान विश्वामित्र महोत्सव का आयोजन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण- सुखदा पांडेय ।

बक्सर के ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यताओं के मद्देनजर उनके द्वारा सरकारी कैलेण्डर में विश्वामित्र महोत्सव कराने की अधिकारिक कार्रवाई की गई थी.
देखें वीडियो:
- कहा, सरकारी कैलेंडर में दर्ज होने के बावजूद का आयोजन न होना आश्चर्य की बात.
- पुनः शुरू करवाए जाने के लिए कला एवं संस्कृति विभाग से मिलकर प्राप्त करेंगी जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे की पूर्व कला एवं संस्कृति मंत्री सह स्थानीय विधायक सुखदा पाण्डेय ने विश्वामित्र महोत्सव के आयोजन पिछले दो वर्षों से सरकार द्वारा नहीं कराये जाने पर घोर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले को सरकार के मंत्री के समक्ष उठाकर पुनः इस महोत्सव को शुरू कराउंगी. पूर्व मंत्री सुखदा पाण्डेय ने परिसदन में पत्रकारों से कहा कि उनके मंत्रित्व काल में बक्सर के ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यताओं के मद्देनजर उनके द्वारा सरकारी कैलेण्डर में विश्वामित्र महोत्सव कराने की अधिकारिक कार्रवाई की गई थी. लेकिन सरकार बदलने के बाद कैसे और किस परिस्थिति में यह आयोजन बाधित हो गया हैं इसकी जानकारी मैं स्वयं मंत्रालय के अधिकारियों से पूछताछ कर प्राप्त करूंगी. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा शुरू कराये गये इस महोत्सव को फिर से आवंटन सरकार उपलब्ध कराए इसके लिए प्रदेश के कला संस्कृति एवं युवा मामलो के मंत्री से मिलकर बोलूंगी और यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि विश्वामित्र महोत्सव को विभाग की वार्षिक कैलेण्डर में शामिल कराया था, ताकि यह कार्यक्रम मैं मंत्री रहूं या ना रहूं लगातार चलता रहे. विश्वामित्र महोत्सव का आयोजन इस सांस्कृतिक धरती के सम्मान के लिए शुरू कराया गया था.










No comments