Header Ads

Buxar Top News वीडियो-2: आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों ने किया छात्रों को आउट ऑफ कंट्रोल, रेलवे ट्रैक पर रख फूंक दिए गए कई वाहन, स्टेशन पर हुई जमकर तोड़फोड़, पथराव ..

 छात्रों का आक्रोश देखकर यात्री भी डरे-सहमे थे. छात्र कार्यालयों से सामान निकाल निकाल कर ट्रैक पर फेंके जा रहे थे.

देखें पूरी घटना का वीडियो: 
- स्टेशन एवं आसपास के इलाकों में 2 घंटे तक चलता रहा उपद्रव मूक दर्शक बने रहे कर्मी एवं पुलिस बल.
- नहीं बख्शे गए आम आदमी भी जमकर हुई पत्थरबाजी सड़क पर जला दी गई गाड़ियां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मैट्रिक की परीक्षा के दौरान गणित की परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने से मैट्रिक के परीक्षार्थियों का गुस्सा उबल पड़ा. जिसके बाद उन्होंने जमकर उपद्रव मचाया. आक्रोशित छात्रों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान उन्होंने आरक्षण कार्यालय, पूछताछ कार्यालय, जीआरपी थाना, आरपीएफ थाना समेत विभिन्न कार्यालयों में जमकर तोड़फोड़ की एवं मूल्यवान संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. छात्रों का आक्रोश देखकर यात्री भी डरे-सहमे थे. छात्र कार्यालयों से सामान निकाल निकाल कर ट्रैक पर फेंके जा रहे थे. पर किसी भी रेलकर्मी की उन से उलझने की हिम्मत नहीं हो रही थी. दूसरी तरफ कुछ उपद्रवी छात्र रेलवे स्टेशन के समीप ही पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंच चुके थे. जहां वे भी जमकर उत्पात मचा रहे थे. सबसे पहले उन्होंने रेलवे ट्रैक पर स्लैब रखकर अप एवं डाउन लाइन का परिचालन बाधित कर दिया. 

तत्पश्चात पटना से आ रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में उन्होंने यात्रियों तथा चालक से मारपीट की. उन्होंने ट्रेन पर पत्थर भी बरसाने शुरू किए. अफरा-तफरी की स्थिति में यात्रियों ने ट्रेन की खिड़कियां एवं दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई. आक्रोशित छात्रों का उग्र रूप देखकर पूर्वी रेलवे गुमटी का केबिन मैन रूम में ताला बंद कर भाग खड़ा हुआ. वहीं छात्रों ने आने जाने वाले वाहनों पर भी पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. देखते ही देखते रेलवे क्रॉसिंग तथा आसपास के इलाके  में अराजक स्थिति बन गयी. अब आक्रोशित छात्रों का गुस्सा आसपास के इलाकों की ओर बढ़ा छात्रों ने सबसे पहले मुफस्सिल थाना के इटाढ़ी गुमटी पोस्ट को निशाना बनाया उन्होंने पोस्ट में जमकर तोड़फोड़ की तथा वहां लगी बाइकों को खींच कर रेलवे ट्रैक पर लाकर रख दिया तथा उनमें आग लगा दी यही नहीं वहां खड़ी चार पहिया वाहनों में भी छात्रों ने आग लगा दी छात्रों के इस उग्र रुप को देखकर पुलिस ने भी मौके से दूरी बनाए हुई थी. सब कुछ करने के बाद भी छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ उन्होंने पुलिस को निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी की. हालांकि, इसका जवाब उन्हें भी पत्थर से ही मिला. लगभग दो घंटे तक चले इस उपद्रव में आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूली बच्चे स्कूल से घर नहीं आ सके थे. लेकिन किसी भी अभिभावक को इतनी हिम्मत नहीं हो रही थी कि वह इस अराजक माहौल में अपने बच्चों को लाने स्कूल जा सके.

उग्र रूप अख्तियार किए हुए छात्रों से बातचीत करने में भी काफ़ी मुश्किल सामने आ रही थी. बहुत मुश्किल से जब उनसे पूछा गया कि आखिर उनकी मांग क्या है तो उन्होंने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में गणित के पेपर में सारे प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस आए हुए हैं. ऐसे में उनका रिजल्ट खराब होना लाजमी है. इस बात को लेकर छात्रों ने कई बार सरकार तक अपनी बात पहुंचाने चाही. लेकिन किसी ने भी उनकी बातों को समझने की कोशिश नहीं की. ऐसे में उन्हें उग्र रूप अख्तियार करना पड़ा.उन्होंने सरकार से मांग करते हुए साफ तौर पर कहा कि सरकार या तो गणित की परीक्षा रद्द कर दें अथवा सभी छात्रों को कम से कम 80-80 नंबर प्रदान करें.










No comments